कपिल शर्मा अपनी पहली फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' की सफलता के बाद एक और बॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले हैं. फिल्म का नाम होगा 'फिरंग' और फिल्म पीरियड कॉमेडी होगी.
कपिल 'फिरंग' में एक नहीं बल्कि दो एक्ट्रेसेज के साथ रोमांस करेंगे. खबरों की माने तो तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता और तमन्ना भाटिया फिल्म की लीजिंग लेडीज होंगी. हालांकि तमन्ना साउथ में ज्यादा एक्टिव हैं लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंनें 'हमशक्लस', 'एंटरटेंनमेंट', 'तूतक तूतक तूतिया' और 'हिम्मतवाला' जैसी फिल्में की हैं. इसके साथ ही तमन्ना अपनी फिल्मों के प्रमोशन के लिए कई बार कपिल के शो में गई हैं. तो कपिल और तमन्ना तो एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल होंगे.
वहीं इशिता दत्ता ने 'दृश्यम' में अजय देवगन की बेटी का किरदार निभाया था. बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग 25 नवंबर से शुरू हो जाएगी.