scorecardresearch
 

8 साल बाद गैंगस्टर डायरेक्टर संग हुई कंगना की सुल‍ह, इमली से वापसी

'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' और 'मेंटल है क्या' फिल्म के बाद अब कंगना ने की एक और फिल्म साइन.

Advertisement
X
कंगना रनौत और अनुराग बासु
कंगना रनौत और अनुराग बासु

कंगना रनौत के लिए ये साल काफी व्यस्त रहने वाला है. 'मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी' और 'मेंटल है क्या' फिल्म के बाद अब कंगना ने एक और फिल्म साइन कर ली है. खास बात ये है कि ये फिल्म अनुराग बासु की है जिनके साथ एक्ट्रेस करीब 8 साल बाद काम करती नजर आएंगी

First Look 'मणिकर्णिका': झांसी की रानी को कंगना का सलाम

हालांकि कंगना ने फिल्म के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर कहा है कि इस फिल्म की शूटिंग साल के अंत में शुरू होगी और अनुराग बासु उनके गॉड फादर की तरह हैं जिन्होंने बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक दिया था. बता दें इतने लंबे अतराल के बाद अनुराग के साथ कंगना का काम करना इसलिए भी सवाल खड़ा करता है क्योंकि दोनों के बीच अनबन की खबरें चर्चा में रही थीं. दोनों के मनमुटाव को लेकर ये कहा गया था कि फिल्म काइट्स की शूटिंग के दौरान कंगना को उनसे ज्यादा तब्बजो बारबरा मोरी को देने से वह खफा थीं. इसके बाद से ही कंगना ने एक तरह से अनुराग से किनारा कर लिया था.

Advertisement

UK स्ट्रीट पर मिनी स्कर्ट में कंगना, लंदन में कर रही हैं शॉपिंग

लेकिन अब डायरेक्टर-एक्ट्रेस की ये जोड़ी एक बार फिर साथ में काम करने को लेकर राजी हो गई है. फिल्हाल कंगना लंदन में अपकमिंग फिल्म 'मेंटल है क्या' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में कंगना एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement