झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि के मौके पर उन पर बन रही फिल्म 'मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी' का पहला लुक सामने आया है. इस फिल्म में झांसी की रानी का किरदार कंगना रनौत निभा रही हैं. फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है. टीम कंगना रनौत के ट्विटर हैंडल से शेयर हुए फर्स्ट लुक में कंगना पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही हैं.
मणिकर्णिका के सेट से तस्वीरें LEAK, मिलें रानी लक्ष्मीबाई कंगना से
Remembering one of the bravest women that ever lived, #RaniLaxmiBai
RT if you can't wait to witness her epic story on screen#KanganaRanaut as #Manikarnika. pic.twitter.com/AUcU1Vig2K
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) June 18, 2018
साल 1858 में 18 जून को ग्वालियर के पास कोटा की सराय में अंग्रेजों की सेना से लड़ते-लड़ते रानी लक्ष्मीबाई वीरगति को प्राप्त हो गई थीं. पिछले साल पांच मई को इस फिल्म को वाराणसी में लॉन्च किया गया था. फिल्म में कंगना ने अपने किरदार को रियल दिखाने के लिए काफी मेहनत की है. इस फिल्म में दिखाए ज्यादातर एक्शन सीन कंगना ने खुद किए हैं. फिल्म इस साल के अंत में रिलीज होने वाली है.
All hail the Queen! #KanganaRanaut spotted in Jaipur while she was shooting for #Manikarnika - The Queen of Jhansi! pic.twitter.com/F4SDrjJeAn
— Team Kangana Ranaut (@KanganaFanClub) October 31, 2017
पिछले दिनों शूटिंग के दौरान कंगना की कई तस्वीरें भी सामने आई थीं. इन तस्वीरों में कंगना सिर पर पगड़ी और हाथ में तलवार लिए एकदम योद्धा की तरह नजर आईं. बता दें कि फिल्म की शूटिंग जयपुर और जोधपुर में हुई है.