राजकुमार राव और कंगना रनौत की फिल्म मेंटल है क्या काफी दिनों से चर्चा में है. फिल्म अपने टाइटल की वजह से विवादों में भी चल रही है. इसके अलावा फिल्म को लेकर हाइप बनना शुरू हो गया है. एक के बाद एक फिल्म के मोशन पोस्टर्स जारी किए जा रहे हैं. फिल्म का एक नया मोशन पोस्टर जारी किया गया है जिसमें फिल्म में कंगना का रोल कैसा है इसके बारे में क्लू मिल रहा है.
जारी किए गए मोशन पोस्टर में कंगना रनौत बाथटब में बैठी नजर आ रही हैं और उनके हाथ में चाकू भी है. तस्वीर भरपूर सस्पेंस के साथ परोसी गई है. पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है- क्या वो बिना किसी बात के ही निष्कर्ष पर पहुंच रही है. इस पोस्टर को जारी करने का मकसद फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुक्ता को बढ़ाना है. और फिल्म इस सिलसिले में सफल होती भी नजर आ रही है.
Will we ever figure out what she's up to?
Trailer Out Soon!#MentalHaiKya #TrustNoOne#KanganaRanaut @RajkummarRao @ektaravikapoor @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @pkovelamudi @KanikaDhillon @ZeeMusicCompany#MentalHaiKyaOn26thJuly pic.twitter.com/tbmSEjStUK
— BalajiMotionPictures (@balajimotionpic) June 22, 2019
इससे पहले एक और पोस्टर जारी किया गया था जिसमें राजकुमार राव भी नजर आए थे. इसमें इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि फिल्म का ट्रेलर किस दिन रिलीज किया जाएगा. फिल्म के रिलीज डेट की बात करें तो ये मूवी पहले मार्च में रिलीज होने वाली थी. मगर पेंडिंग वर्क के चलते इसकी रिलीज डेट को आगे के लिए शिफ्ट कर दिया गया. अब फिल्म 26 जुलाई को रिलीज की जाएगी.
फिल्म का निर्देशन प्रकाश कर रहे हैं. जबकी इसकी कहानी कनिका ढिल्लो ने लिखी है. इन दोनों कालाकार के अलावा फिल्म में जिमी शेरगिल और अमायरा दस्तूर भी हैं. फिल्म प्रोडक्शन हाउस बालाजी के तले बन रही है. कंगना रनौत की बात करें तो इस फिल्म के अलावा वे पंगा फिल्म में भी नजर आएंगी. वहीं राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर के अपोजिट रूही आफजा में नजर आएंगे.