बॉलीवुड के सितारों को उनकी फिल्म रिलीज होने के मौके पर अकसर पीर-पैगंबरों की चौखट पर जाते देखा गया है. इस बार बारी कंगना रनोट की थी. उनकी फिल्म 'रज्जो' 15 नवंबर को रिलीज हो रही है.
फिल्म की कामयाबी की दुआ मांगने के लिए कंगना मंगलवार को सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के द्वार अजमेर पहुंची. उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर विश्वास पाटिल भी थे.
रज्जो कोठे पर रहने वाली औरतों की जिंदगी की दास्तां है. फिल्म में नए कलाकार पारस अरोड़ा, प्रकाश राज और महेश मांजरेकर भी हैं.
खास यह कि 15 नवंबर को ही 'राम-लीला' भी रिलीज होनी थी. लेकिन हाल ही में कोर्ट ने उसकी रिलीज पर रोक लगा दी है. अगर यह रोक नहीं हटती है, तो अकेली रिलीज होने की वजह से कंगना को फिल्म अच्छी होने पर फायदा मिल सकता है. तो क्या मानें उनकी दुआ कुबूल हो रही है?