scorecardresearch
 

डर्टी पिक्चर का रोल मैंने छोड़ा तो विद्या बालन को मिलाः कंगना रनोट

15 नवंबर को रिलीज हो रही अपनी फिल्म रज्जो की रिलीज से पहले फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. उनके मुताबिक मिलन लूथरिया की चर्चित फिल्म द डर्टी पिक्चर विद्या बालन से पहले मुझे ऑफर की गई थी.

Advertisement
X
फिल्म रज्जो के लिए कंगना का पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है ये
फिल्म रज्जो के लिए कंगना का पब्लिसिटी स्टंट भी हो सकता है ये

15 नवंबर को रिलीज हो रही अपनी फिल्म रज्जो की रिलीज से पहले फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनोट ने एक सनसनीखेज बयान दिया है. उनके मुताबिक मिलन लूथरिया की चर्चित फिल्म द डर्टी पिक्चर विद्या बालन से पहले मुझे ऑफर की गई थी. बकौल कंगना मैं एक्सपेरिमेंट के लिए रेडी थी. मगर खुद को रिपीट करने से बचना चाहती थी. इसलिए मैंने द डर्टी पिक्चर और रांझणा जैसी फिल्मों के ऑफर ठुकरा दिए. द डर्टी पिक्चर में लीड रोल विद्या बालन ने किया था और उन्हें इस रोल के लिए हिंदी सिनेमा के कमोबेश सभी टॉप अवॉर्ड मिले.

कंगना के मुताबिक, ‘हम सभी कुछ ऐसा करना चाहते हैं जिससे संतुष्टि मिले. मैं खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हूं कि मुझे ऐसी भूमिकाएं मिलीं जिनमें मैं अपनी प्रतिभा जाहिर कर सकी. ये सभी अच्छी फिल्में रहीं और उम्मीद है कि इन फिल्मों में मुझे सबने पसंद किया.’

बकौल कंगना प्रयोगधर्मिता अच्छी है, लेकिन खुद को दोहराना ठीक नहीं. वह बोलीं कि मैंने ‘द दर्टी पिक्चर’ और ‘रांझणा’ को इसलिए मना किया कि ‘तनु वेड्स मनु’ में इनसे कहीं ज्यादा बेहतर करने की गुंजाइश थी और मैंने किया भी. लेकिन अब मैं ‘तनु वेड्स मनु’ के दूसरे भाग से बचना चाहूंगी क्योंकि मैं खुद को दोहराना नहीं चाहती. हां, कुछ समय बाद यह सोचा जा सकता है.’ इंटरव्यू के दौरान कंगना ने माना कि उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई हैं लेकिन इससे उनके करियर पर ज्यादा असर नहीं पड़ा.

Advertisement

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली कंगना के करियर की शुरुआत महेश भट्ट बैनर की फिल्म गैंगस्टर से हुई. उनकी ‘फैशन’, ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘राज 2’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘शूटआउट एट वडाला’ जैसी फिल्में हिट रहीं. फैशन के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड भी मिला. वहीं उनकी ‘काइट्स’, ‘नो प्रॉब्लम’, ‘डबल धमाल’ तथा ‘रास्कल’ जैसी कुछ फिल्में सफल नहीं हुईं.बहरहाल, कंगना का कहना है कि उन्हें किसी भी फ्लॉप फिल्म को लेकर पछतावा नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement