कादर खान के निधन के बाद उनका लास्ट पब्लिक अपीरियंस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वीडियो को इंस्टाग्राम फैन क्लब के पेज पर शेयर किया गया है. बताया जा रहा है कि वीडियो कादर खान की फिल्म 'दिमाग का हो गया दही' के प्रेस कॉन्फ्रेंस का है. वीडियो में रजक खान, एक्टर के पास आकर बैठते हैं और उनसे बातें करते हैं.
वीडियो में कादर खान व्हीलचेयर पर बैठे हुए दिख रहे हैं. उन्होंने काला चश्मा पहना हुआ है. 'दिमाग का हो गया दही' 2015 में आई थी. ये उनकी लास्ट फिल्म थी. ओमपुरी भी फिल्म में अहम भूमिका में थे. बता दें कि पिछले कुछ समय से कादर खान घुटने की तकलीफ से परेशान थे. उम्र बढ़ने के साथ उनकी तबियत और बिगड़ने लगी. .
इलाज के लिए कनाडा गए कादर खान का निधन हो गया. वे 81 साल के थे. उन्हें कनाडा में ही सुपुर्द ए ख़ाक किया जाएगा.
कादर खान ने हिंदी सिनेमा में 300 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया. करीब 250 फिल्मों में पटकथा और संवाद लेखन किया. 70 के दशक में जाने माने स्क्रीन राइटर थे. फिल्मों में काम करने से पहले कादर खान कॉलेज में पढ़ाते थे. वे बॉम्बे यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग ग्रैजुएट थे. वो लिप रीडिंग भी कर सकते थे.
View this post on Instagram
#KaderKhan Saab was one of the finest actors of our country. It was a joy and a learning experience to be on the sets with him. His improvisational skills were phenomenal. His humour was eternal and original. He was a wonderful writer. We will miss him & his brilliance.🙏🙏 pic.twitter.com/m9z1yix9HB
— Anupam Kher (@AnupamPKher) January 1, 2019
Saddened to learn about the demise of #KaderKhan Saab, had the good fortune of working with him in quite a few films...a fine actor and an even better comedian. My thoughts and prayers with his family 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) January 1, 2019
कॉलेज नाटक ने संवारी जिंदगी
कॉलेज में एक नाटक प्रतियोगिता में उन्हें बेस्ट एक्टर और राइटर का खिताब मिला. साथ ही एक मूवी के लिए संवाद लिखने का मौका भी मिल गया. नरेंद्र बेदी कामिनी कौशल ने उस नाटक को जज किया. उस वक्त उन्हें 1500 रुपये सैलेरी मिलती थी. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया.
END OF AN ERA! The legend walks away.
REST IN PEACE! #KaderKhan Shaab 🙏 pic.twitter.com/3xDc1fVjYx
— Aquaman ²•⁰🔱 (@CaptainAkkians) January 1, 2019
ये भी पढ़ें
कभी नहीं लौटेंगे कादर खान: इन 10 मशहूर संवादों को भुलाना मुश्किल
कादर खान की अनसुनी दास्तां, क्यों काबुल से भारत आया था परिवार?
कादर खान ने क्यों कहा था- PM मोदी की चापलूसी के सिवा किया क्या उसने?
अमिताभ को लेकर कादर खान की वो अधूरी ख्वाहिश, जो पूरी नहीं हुई
जब अपने दोस्त अमिताभ से नाराज हो गए थे कादर खान, किया था तंज