रितिक रोशन स्टारर फिल्म 'काबिल' का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के निर्देशक संजय गुप्ता ने ट्विटर पर इसे शेयर किया है.
HERE IT IS.
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) May 6, 2016
The first look poster of #Kaabil. pic.twitter.com/0tsyjknEse
संजय गुप्ता द्वारा डायरेक्ट की गई इस फिल्म को रितिक के पिता और प्रोड्यूसर राकेश रोशन ने अपने बैनर 'फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शन्स' के तले प्रोड्यूस कर रहे हैं. पोस्टर में रितिक की आंखों में जलती मोमबत्ती की परछाई दिखाई दे रही है. काले रंग के पोस्टर में रितिक की आंखों पर फोकस डाला गया है. और पोस्टर पर लिखा है कि दिमाग सब पढ़ लेता है.
फिल्म अगले साल 26 जनवरी को रिलीज होगी. फिल्म में रितिक के साथ यामी गौतम नजर आएंगी.
Here we go!
— Sanjay Gupta (@_SanjayGupta) May 4, 2016
DIGITAL TEASER POSTER of #KAABIL.https://t.co/kDFzEfUTEv