ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाले सिंगर जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट का बेसब्री से उनके फैन्स को इंतजार है. बीबर अपने 'जस्टिन बीबर पर्पस टूर' के तहत पहली बार भारत आने वाले हैं.
वहीं एक और बड़ी खबर भी आई है कि यह पॉपुलर सिंगर करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' की शूटिंग भी करेगा. बताया जा रहा है कि करण जौहर बीबर के साथ शो के छठे संस्करण का आगाज करेंगे. अगर सब सही रहा तो यह पहला मौका होगा जब किसी इंडियन शो में बीबर जैसी बड़ी हस्ती दिखाई देगी.
बीबर के शो की प्लानिंग
वहीं मुंबई में 10 मई को बीबर के शो का खासा क्रेज है. टिकट की कम से कम कीमत 5040 रूपये है. वहीं प्लेटिनम टिकट
की कीमत 15400 रुपये है. इस टिकट को ईएमआई से भी लिया जा सकता है. इस कार्यक्रम का सबसे महंगा टिकट 75,000
रुपये का है. बता दें कि ऐसा एक टिकट एक टैक्सी चालक के बेटे को गिफ्ट किया गया है.
वहीं बीबर मुंबई के अलावा, दिल्ली, जयपुर और आगरा का भी भ्रमण करेंगे.
दो बार जेल जा चुके हैं बीबर
जस्टिन
कई बार विवादों में रह चुके हैं. इतना ही नहीं वो जेल भी जा चुके हैं. साल 2015 में कैलिफोर्निया में जस्टिन बीबर के पड़ोसी ने उन पर आरोप लगाया था कि जस्टिन ने उनके घर पर अंडे फेके थे. यह बात 9 जनवरी 2014 की थी. इसके साथ ही उनके पड़ोसी ने हर्जाने के तौर पर जस्टिन से हजारों डॉलर की मांग की थी.
23 जनवरी 2014 को जस्टिन बीबर को फ्लोरिडा के मियामी बीच पर शराब पीकर
गाड़ी चलाने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने ड्रग्स भी ली हुई
थी. इस समय जस्टिन के पास जो लाइसेंस था वो 6 महीने पहले एक्सपायर हो चुका था.
बाद में जस्टिन को 2,500 डॉलर के जुर्माने के बाद छोड़ दिया गया था.