जॉन अब्राहम की मूवी RAW (रोमियो अकबर वॉल्टर) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर ने दर्शकों की बेसब्री बढ़ा दी है. 5 अप्रैल को रिलीज हो रही ये फिल्म एक जासूस की कहानी है. पुलवामा हमले के बाद देश में तनाव का माहौल है. लोगों की राष्ट्रभक्ति उफान पर है. ऐसे में क्या जॉन की स्पाई थ्रिलर फिल्म तनाव के माहौल को भुना रही हैं? क्या जॉन पुलवामा हमले को कैश कर मौके का फायदा उठा रहे हैं? ट्रेलर लॉन्च इवेंट में एक्टर ने ऐसे सवालों के जवाब दिए.
जॉन अब्राहम ने कहा, "ऐसा नहीं है कि हम नाजुक मौके का फायदा उठा रहे हैं. फिल्म का रिलीज होना पहले से तय था. लेकिन अभी के हालात को देखकर ये मूवी काफी कुछ बयां करती है. पुलवामा में जो कुछ भी हुआ वो दुखद है. इस फिल्म के जरिए हम हिंदुस्तानी होने का गर्व दिखा रहे हैं. इसे मैं पुलवामा हमले से कनेक्ट नहीं करूंगा. हम अपनी मूवी को कैश नहीं कराना चाह रहे हैं."
A brave-heart, a patriot, a hero! His only existence was to exist for his motherland. #RAWTrailer releasing tomorrow. pic.twitter.com/juOuPU3S6h
— John Abraham (@TheJohnAbraham) March 3, 2019
देशभक्ति पर बनी दूसरी फिल्मों से कितनी अलग है RAW?
जॉन ने कहा, "ये बाकी फिल्मों से अलग है, इसलिए मैंने ये मूवी की है. इसकी कहानी मजेदार है. जब मैंने पहली बार स्क्रिप्ट सुनी तो मैं अपने रोल को लेकर एक्साइटेड हो गया था. सभी जाए और इस मूवी को देखें. ये बहुत स्पेशल फिल्म है. डॉयरेक्टर रॉबी ग्रेवाल ने जो रिसर्च की है वो पूरी तरह से सच है. आज की डेट में बिना रिसर्च के मूवी बनाना मुश्किल है. हमने ये फिल्म बहुत गर्व के साथ बनाई है. ये सच है कि मुझे इतिहास पर बेस्ड फिल्म करना लुभाता है. ये राजी, परमाणु से अलग है."
एक्टर ने कहा, "आज लोगों में भारतीय होने का गर्व है. ये नया इंडिया है. अगर आप इससे जुड़ी ग्लोरीज पर मूवी बनाओगे तो ये ऑडियंस और दर्शकों को लिए अच्छा समय होगा."
This fact ‘sort’ of makes us proud. 500 never done before sorties executed by India during the 1971 war! Know some facts about the 1971 War? Use #RAWReality and tell us! pic.twitter.com/OIcXnbBWRq
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 26, 2019
देश के माहौल के बारे में जॉन ने कहा,मुझे लगता है कि युद्द आतंकवाद के खिलाफ होनी चाहिए. किसी जाति, धर्म के खिलाफ युद्ध नहीं होनी चाहिए. वहीं फिल्म के पाकिस्तान में रिलीज करने के सवाल पर डायरेक्टर ने कहा, हम फिलहाल भारत में रॉ की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. ये फिल्म भारत के बारे में हैं. दूसरे देश में रिलीज करनी है या नहीं ये बाद में फैसला होगा.