फिल्म एक्टर-कॉमेडियन जॉनी लीवर और उनकी बेटी जैमी ने बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर अपनी राय रखी. जॉनी ने कहा कि उन्होंने कभी जैमी की सिफारिश नहीं की है. जैमी भी एक हास्य कलाकार हैं. सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन (सिन्टा) और 48 ऑवर फिल्म प्रोजेक्ट द्वारा शुक्रवार को आयोजित एक्टफेस्ट में पिता-बेटी की जोड़ी पहुंची थी.
जैमी और सत्र के मॉडरेटर अभिनेता ब्रजेश हीरजी ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत व फिल्मकार करण जौहर के बीच भाई-भतीजावाद को लेकर लड़ाई पर एक एक्ट किया. इस एक्ट पर खुश होने के बाद दर्शकों ने तालियां बजाई, जिस पर ब्रजेश ने जैमी से पूछा कि क्या वह मानती हैं कि बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद है.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अपने पिता के बगल में बैठी जैमी ने इस पर कहा, "मेरा मानना है कि सभी का अपना-अपना सफर है और मैं तुलना का कोई कारण नहीं देखती. सभी का अपना-अपना संघर्ष है." जॉनी ने वह अनुभव भी साझा किया कि जैमी ने स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपने करियर को चुनने के लिए उन्हें किस तरह मनाया.
उन्होंने कहा, "लंदन में, उसकी मंच पर पहली प्रस्तुति थी, और उसे स्टैंडिग ओवेशन मिला था. जब भी वह किसी ऑडिशन की लाइन में खड़ी हुई..उसने कभी मुझे इस बारे में नहीं बताया. मैंने कभी भी किसी से या किसी शो के लिए मेरी बेटी की सिफारिश नहीं की."