बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस और रैपर बादशाह का ब्रैंड न्यू सॉन्ग गेंदा फूल रिलीज हो गया है. इस पैपी नंबर को बादशाह और पायल देव ने गाया है. गाने की सबसे खास बात ये है कि इसमें पंजाबी और बंगाली म्यूजिक का फ्यूजन किया गया है.
जैकलीन-बादशाह की सिजलिंग केमिस्ट्री
सोशल मीडिया पर बादशाद और जैकलीन के इस सॉन्ग को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. गेंदा फूल फेस्टिवल और फोक की वाइब्रेंट फीलिंग्स को पैदा करता है. ये सॉन्ग बादशाह के अभी तक के गानों से एकदम जुदा है. बंगाली लुक में जैकलीन बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वीडियो में उनका बादशाह संग रोमांस भी दिखाया गया है. अर्बन साउंड का फोक म्यूजिक के साथ फ्यूजन जबरदस्त बन पड़ा है. इस वीडियो को स्नेहा शेट्टी कोहली ने डायरेक्ट किया है. यहां देखें गाना...
अनुपम खेर की मां को मोदी की सेहत की चिंता, रोते हुए बोलीं- ऐसा PM नहीं मिलेगा
वीडियो में दिखाया गया है कि बंगाली पारंपरिक सिंदूर खेला उत्सव में बादशाह की नजर जैकलीन फर्नांडिस पर पड़ती है. बंगाली पारंपरिक लुक में जैकलीन को देख बादशाह अपना दिल हार बैठते हैं. इसके बाद वे जैकलीन को रिझाने में लग जाते हैं. बता दें, बादशाह के इस गाने को करण जौहर ने सोशल मीडिया पर शेयर कर इसकी तारीफ की है.
फिल्म में वायरस से जिसने बचाई लोगों की जान, उस डॉक्टर को हुआ कोरोना
Here is is the new @Its_Badshah track to lift all your collective spirits!!! Dance to it! Sing to it! And omg how hot is @Asli_Jacqueline !!!! Such a cool song this is!!! https://t.co/F3iWvZfjOh ENJOY ❤️❤️❤️❤️❤️
— Karan Johar (@karanjohar) March 26, 2020
इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस का सॉन्ग मेरे अंगने में रिलीज हुआ था. इसमें जैकलीन के साथ बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनरअप रहे आसिम रियाज नजर आए थे. जैकलीन आसिम के इस सॉन्ग को ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. मेरे अंगने में सॉन्ग को नेहा कक्कड़ और राजा हसन ने गाया था. गाने को भले ही आसिम के नाम पर प्रमोट किया गया हो, लेकिन इसमें आसिम कैमियो रोल की तरह साइ़डलाइन दिखे.