सनी लियोन के चाहने वालों के लिए खुशखबरी है. आने वाले दिनों में उनकी फिल्मों की झड़ी लगने वाली है. जनवरी मे जहां उनकी फिल्म रागिनी एमएमएस-2 रिलीज हो रही है, वहीं इससे पहले 13 दिसंबर में जैकपॉट रिलीज होगी.
इस थ्रिलर में नसीरूद्दीन शाह और सचिन जे. जोशी लीड रोल में हैं. फिल्म को कैजाद गुस्ताद ने डायरेक्ट किया है. यही वही कैजाद गुस्ताद हैं, जिन्होंने बूम के जरिये कैटरीना कैफ को बॉलीवुड में लॉन्च किया था. बेशक फिल्म थ्रिलर है, लेकिन इसमें कॉमेडी का भी पुट है.
फिल्म को गोवा, मुंबई और थाईलैंड में शूट किया गया है. जैकपॉट की कहानी गोवा में कैसिनो बोट्स और जुए को लेकर है. सनी लियोन की वजह से फिल्म का बेसब्री से इंतजार है. देखें सनी इस बार अपने चाहने वालों के लिए क्या बोनांजा लेकर आती हैं.