सनी लियोन ने रागिनी एमएमएस-2 के टीजर के साथ तहलका मचा दिया है. ग्रैंड मस्ती के साथ जब सिनेमा हॉल में इसका 90 सेकंड का टीजर चला तो हॉल में जमकर सीटियां बजीं. फिल्म के टीजर को यूट्यूब पर छह लाख से ज्यादा हिट भी मिल चुके हैं. शायद एकता कपूर कुछ ऐसा चाहती थीं तभी तो उन्होंने बोल्ड एडल्ट कॉमेडी के साथ इसकी टीजर रिलीज किया.

हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने रागिनी एमएमएस-2 में सनी लियोन की ताजा तस्वीर जारी की है. इसमें हॉरेक्स का भरपूर छौंक है. सनी के चेहरे पर खौफ है तो उनकी ड्रेस हॉटनेस की कमी को पूरा करती है.
अपनी बोल्ड अदाओं से दर्शकों को आहें भरने के लिए मजबूर करने वाली सनी ने अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं. उन्होंने फेसबुक पर डाले अपने वीडियो में कहा है, 'मैं चाहती हूं कि आपमें से हर किसी को जीवन में एक बार एक रात मेरे बारे में डरावना ख्वाब आए.' फिल्म की शूटिंग काफी हद तक पूरी कर ली गई है.

इस बारे में वे कहती हैं, 'फिल्म के कुछ और कुछ शूट अभी बाकी है. हम चाहते हैं कि फिल्म एकदम परफेक्ट बने. मुझे बालाजी के साथ काम करने की खुशी है. मुझे उम्मीद है कि हर कोई इस फिल्म को जरूर पसंद करेगा'. बताया जा रहा है कि सनी ने फिल्म में अपनी डबिंग खुद की है. तो फिर 17 जनवरी को आहें भरने और डरने दोनों के लिए ही तैयार रहें.