बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, परिणीति चोपड़ा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी और संजय मिश्रा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी 9 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म की कहानी बिहार में होने वाली पकड़वा विवाह की घटनाओं पर आधारित है. फिल्म की कहानी कॉमिक है लेकिन यह कहीं न कहीं एक सीरियस मैसेज भी साथ दे जाती है. फिल्म के शुरुआती शोज के बाद आइए जानते हैं कि सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन कैसा है.
ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने फिल्म के फर्स्ट हाफ को दमदार और दूसरे को थोड़ा स्लो बताया है. इसकी एक वजह ये हो सकती है कि फिल्म दूसरे हाफ तक पहुंचते-पहुंचते थोड़ी सीरियस हो जाती है. क्रिटिक्स से हटकर अधिकतर लोगों ने सोशल मीडिया पर ने इसे 4 स्टार्स तक दिए हैं.
एक यूजर ने लिखा, "जबरिया जोड़ी शानदार फिल्म है. बहुत वक्त बाद ऐसी एंटरटेनिंग मसाला फिल्म देखी. कमाल के डायलॉग, तगड़ी परफॉर्मेंस." एक अन्य यूजर ने ट्वीट किया, "परिणीति और सिद्धार्थ ने जबरिया जोड़ी में सिर्फ कमाल का काम नहीं किया है बल्कि एक सीरियस लाइफ इश्यू को स्क्रीन पर चटपटा और चार्मिंग बना दिया है. नरेटिव कुछ देर के लिए प्लॉट को छोड़ देता है लेकिन कुल मिलाकर सब ठीक है."
#JabariyaJodi is a wonderful movie. After so long I’ve watched a good entertaining masala movie. Absolutely amazing dialogues, strong performance by @ParineetiChopra @SidMalhotra @Aparshakti
Do watch it guys !! #JabariyaJodiReview #MovieReview
— Punit Harjani (@punitharjani6) August 8, 2019
So finally watched #JabariyaJodi . I have been waiting to see @SidMalhotra on big screen from a long time and guess what he makes a smashing comeback. The movie has some hilarious dialogues, Outstanding performances and clever writing and direction. 4⭐️ ⭐️ ⭐️ ⭐️ . 1/2
— Pranav12 (@Moviecritics3) August 8, 2019
Movie Review : #JabariyaJodi
Outstanding story, the performance of @SidMalhotra is Speechless , first half is phenomenal but 2nd half bit a slow.
Rate - 🌟 🌟 🌟 🌠(3.5/5)
*** FULLY ENTERTAINING *** pic.twitter.com/Y24vHlkNyT
— Afroj Hussain (@AfrojHussain6) August 8, 2019
.#JabariyaJodi Review. Totally entertaining and the most I've laughed, this year! ❤️ And desi @SidMalhotra is oh-so-sexy, good luck resisting his charm! 🔥
— Vijayalakshmi N (@tweetfromvj) August 8, 2019
@SidMalhotra You were just amazing. Hands up for #SiddharthMalhotra #JabariyaJodi
— Mohor Sarkar (@MohorSarkar) August 8, 2019
The high point of #JabariyaJodi is its supporting cast. They've got into the skin of their characters so seamlessly. Brilliant! Let's give it up for @imsanjaimishra @Aparshakti #JavedJaffrey 🙂🙂
— Mimansa Shekhar (@mimansashekhar) August 8, 2019
बता दें कि जबरिया जोड़ी का पहले दिन का बिजनेस कलेक्शन आना अभी बाकी है. आंकड़े आने के बाद ये साफ हो जाएगा कि फिल्म का पहले दिन का बिजनेस कितना रहा है. सोशल मीडिया रिएक्शन से फिलहाल सिर्फ रुझानों का अंदाजा लगाया जा सकता है. फिल्म का निर्देशन प्रशांत सिंह ने किया है और इसका प्रोडक्शन किया है एकता कपूर, शोभा कपूर और शैलेश आर सिंह ने.@SidMalhotra is officially 10 films old. ❤ i have been a part of his journey through it all, the ups as well as the downs. He's out giving his best and trying to give us something new each time. I hope he really comes back with a bang with #JabariyaJodi please watch it guys 🙌 pic.twitter.com/JRKfMdmSFe
— Arti. (@artii08) August 8, 2019