scorecardresearch
 

पकड़वा विवाह पर बनी है जबरिया जोड़ी, बिहार में क्यों होती हैं ऐसी शादियां?

जबरिया जोड़ी फिल्म में पकड़वा विवाह जैसे मुद्दे को एक एंटरटेनमेंट के हिसाब पेश किया जाएगा, लेकिन वास्तव में इसे बिहार जैसे राज्य के लिए दंश के रूप में जाना जाता है.

Advertisement
X
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा
सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा

सिद्धार्थ मल्होत्रा और परिणीति चोपड़ा की फिल्म 9 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म को बिहार के बैकड्रॉप पर सेट किया गया है. इसकी कहानी में बिहार में प्रचलित पकड़वा विवाह जैसे मुद्दे को दिखाया जाएगा. खैर, फिल्म में इस विषय को एक एंटरटेनमेंट के हिसाब पेश किया जाएगा, लेकिन वास्तव में पकड़वा विवाह को बिहार जैसे राज्य के लिए दंश के रूप में जाना जाता है. लड़के पर जबरन शादी थोप दी जाती है.

बीबीसी की एक रिपोर्ट में बताया गया कि पकड़वा विवाह का मतलब ऐसे विवाह से है जिसमें शादी योग्य लड़के का अपहरण करके उसकी जबरन शादी करवाई जाती है. 80 के दशक में उत्तर बिहार में विशेषकर बेगूसराय जिले में पकड़वा विवाह के मामले खूब सामने आए थे. इस विषय पर कुछ साल पहले एक फिल्म और भाग्यविधाता नाम का सीरियल भी बन चुका है.

Advertisement

View this post on Instagram

१, २, ३! 🎬 Bas 3 din ka intezaar, dekhne iss #JabariyaJodi ka zabardast pyaar! @parineetichopra @ektaravikapoor @shobha9168 @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @instaprashant @anugaur10 @balajimotionpictures @ZeeMusicCompany @KarmaMediaEnt @zeestudiosint #JabariyaJodiOn9thAug

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

View this post on Instagram

Surprise shaadi ka jashn manaane aa rahi hai #JabariyaJodi! See you guys in theatres, tomorrow 🙏 @parineetichopra @ektaravikapoor @shobha9168 @RuchikaaKapoor @ShaaileshRSingh @instaprashant @anugaur10 @balajimotionpictures @ZeeMusicCompany @KarmaMediaEnt @zeestudiosint #JabariyaJodiOn9thAug

A post shared by Sidharth Malhotra (@sidmalhotra) on

हालात ये थे कि हर 7 से 8 गांव पर इसके लिए गिरोह चलते थे. हर साल शादी के सीजन में इनकी बहुत डिमांड रहती थी. इंटर की परीक्षा देते स्टूडेंट्स और नौकरी करने वाले लड़कों को शादी के सीजन में घर से न निकलने के लिए सलाह दी जाती थी. बिहार पुलिस मुख्यालय के आंकड़ों के अनुसार, साल 2014 में 2526, 2015 में 3000, 2016 में 3070 और नवंबर 2017 तक 3405 शादी के लिए अपहरण हुए थे.

गौरतलब है कि जबरिया जोड़ी फिल्म के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इसके गाने 'खड़के ग्लासी' और जिला हिलेला को भी खासा पसंद किया जा रहा है. फिल्म मल्टीस्टारर है. इसमें इसमें परिणीति और सिद्धार्थ के अलावा संजय मिश्रा, अपारशक्ति खुराना, जावेद जाफरी,  नीरज सूद समेत तमाम सितारे नजर आएंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement