scorecardresearch
 

जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस: दूसरे दिन कमाई में उछाल, कमाए इतने करोड़

बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित फिल्म जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही. पहले दिन के औसत कलेक्शन के बाद दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है.

Advertisement
X
जबरिया जोड़ी
जबरिया जोड़ी

बिहार के पकड़वा विवाह पर आधारित फिल्म जबरिया जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही. पहले दिन के औसत कलेक्शन के बाद दूसरे दिन फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में उछाल आया है.

फिल्म ने दूसरे दिन 4 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं फर्स्ट डे जबरिया जोड़ी का कलेक्शन 3.15 करोड़ था. शुक्रवार और शनिवार दोनों दिन के कलेक्शन को मिलाकर फिल्म ने दो दिन में कुल 7.15 करोड़ की कमाई कर ली है.

View this post on Instagram

@sidmalhotra And @parineetichopra @jabariyajodii @instaprashant @karmamediaent #sidharthmalhotra #parineetichopra #Jabariyajodi #bollywood #newmovie #marjaavaan #shershah #sidneeti #bihar #story #song #dance #like4likes #likeforlikes #aliabhatt #shraddhakapoor

A post shared by Jabariya Jodi (@jabariyajodii) on

रिपोर्ट के मुताबिक जबरिया जोड़ी के कलेक्शन में शनिवार को 35-40 परसेंट की ग्रोथ हुई है. रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को बकरीद की छुट्टी होने की वजह से फिल्म बेहतर कमाई कर सकती है. उम्मीद की जा रही है कि चार दिन में फिल्म 15 करोड़ तक कमा सकती है.

Advertisement

सिद्धार्थ मल्होत्रा-परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म जबरिया जोड़ी पकड़वा शादी के मसालेदार सब्जेक्ट को पर्दे पर परोसने में बहुत कामयाब नहीं हो पाई. फिल्म की स्टोरी से लेकर लीड एक्टर्स की एक्ट‍िंग तक सभी कमजोर रहे. इनको देखते हुए दर्शकों और क्रिटिक्स ने फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज दिए हैं. फिल्म में संजय मिश्रा, जावेद जाफरी, अपाशक्त‍ि खुराना और चंदन रॉय सान्याल अहम भूमिकाओं में हैं.

Advertisement
Advertisement