अगले महीने 14-15 नवंबर को दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रॉयल शादी की चर्चाएं हैं. शादी की तारीख तो कन्फर्म हो गई है, अभी वेन्यू को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है. चर्चाओं के मुताबिक ये कपल इटली के लेक कोमो में डेस्टिनेशन वेडिंग करने जा रहा है. पिछले साल विराट और अनुष्का ने इटली में शादी की थी, अब इटली को वेडिंग वेन्यू चुनने की वजह से बॉलीवुड का ये चर्चित कपल भी चर्चा में है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने Villa del Balbianello में शादी करने का फैसला किया है. इंडिया टुडे से खास बातचीत में इटली के प्रधानमंत्री Giuseppe Conte ने भारतीय सेलेब्स द्वारा इटली को वेडिंग डेस्टिनेशन चुने जाने पर बात की.
उन्होंने कहा, "इटली हमेशा से ही एक शानदार डेस्टिनेशन रहा है. ग्रांड टूर के बारे में सोचिए जो 18वीं सदी के दौरान इतना पॉपुलर था. हमारी विस्तृत संस्कृति, जिस तरह की सेवाएं यहां हैं, आनंदित करने वाले नजारे, फैशन, डिजाइन, सिनेमा और लजीज भोजन सिर्फ गिनी चुनी शुरुआती चीजे हैं जो विश्व भर के पर्यटकों को यहां पर आकर्षित करती हैं."
क्या अजंता की मूर्तियों की याद दिलाती हैं कटरीना कैफ? लुक वायरल
उन्होंने बताया, "मैं दावे से कह सकता हूं कि बॉलीवुड सेलेब्स भी मेरी बात से इत्तेफाक रखेंगे और हमारे यहां के खूबसूरत गावों से प्यार करने लगेंगे, जो संस्कृति के लिहाज से आला दर्जे के हैं. हमारे विविध और विशिष्ट शहर उनके प्यार की गर्माहट और स्वागत में खड़ीं पर्वत श्रंखलाओं की मुस्कान और लोकल जगहें काफी हद तक हिमालय से मिलते जुलते हैं."
रजनी सर की 2.0 : ट्रेलर से पहले मेकर्स ने जारी किए ये 6 पोस्टर
कॉन्टे ने कहा, "तो कौन होगा जो यहां पर आकर स्वर्ग जैसे नजारों को देखते हुए अपने जीवन के सर्वश्रेष्ठ दिनों को एंजॉय नहीं करना चाहेगा?"
खबरों के मुताबिक इटली में शादी करने के बाद दोनों बेंगलुरू और मुंबई में एक ग्रांड रिसेप्शन भी आयोजित करेंगे. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि दोनों इटली की बजाय मुंबई में ही शादी कर सकते हैं. क्योंकि फैमिली के कुछ लोग इटली की लंबी यात्रा करने में परेशान होंगे.