scorecardresearch
 

तो दीपिका को बेबी कहकर पुकारते हैं रणवीर सिंह, देखिए वीडियो

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की ट्यूनिंग अपने आप में काफी यूनिक है. कॉफी विद करण में रणवीर दीपिका को बेबी कहकर संबोधित करते नजर आए.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर घोषणा कर दी गई है. 14 और 15 नवंबर को दोनों सात फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी के तौर पर स्वीकार करेंगे. ऑनस्क्रीन हो या ऑफस्क्रीन, इस कपल की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया जाता रहा है.

हाल ही में रणवीर सिंह जब कॉफी विद करण में पहुंचे तो एक टास्क के दौरान रणवीर ने दीपिका को फोन किया और उन्हें 'बेबी' कहकर संबोधित किया. मेकर्स ने इसे शो के प्रमोशनल वीडियो के तौर पर ट्विटर पर शेयर किया है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. इस शो में सुपरस्टार अक्षय कुमार भी मौजूद थे जो साथ में काफी मस्ती करते नजर आएंगे.

Advertisement

अक्षय और रणवीर दोनों ही अपने एनर्जी लेवल के लिए जाने जाते हैं. जोश से लबरेज ये दोनों ही स्टार्स अब तक किसी भी फिल्म में साथ नजर नहीं आए हैं.

बात करें दीपिका-रणवीर की शादी की तो इस ग्रैंड वेडिंग के इटली के लेक कोमो में होने की संभावना है. जिसमें 30 मेहमान शामिल होंगे. खबर है कि दीपिका ने प्रियंका को मुंबई रिसेप्शन के लिए इंवाइट किया है. लेकिन शायद एक्ट्रेस ये फंक्शन अटेंड ना कर पाए.

बॉलीवुड से सिर्फ 4 लोगों को ही न्योता-

कहा जा रहा है कि फिल्म इंडस्ट्री से सिर्फ 4 लोगों को ही न्योता दिया गया है. इनमें 3 नाम फराह खान, संजय लीला भंसाली, आदित्य चोपड़ा के हैं. तीनों को इनवाइट करने की खास वजहें हैं. दरअसल, दीपिका ने फराह की मूवी से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और शाहरुख के अपोजिट काम किया था. संजय लीला के साथ दोनों ने 3 सुपरहिट फिल्में दी हैं. आदित्य चोपड़ा को रणवीर सिंह अपना मेंटर मानते हैं.

Advertisement
Advertisement