टीवी स्टार मानसी श्रीवास्तव और मोहित अबरोल की सगाई टूटने की खबर सामने आ रही है. मानसी, मोहित अबरोल संग 6 साल तक रिलेशनशिप में थीं, लेकिन अब उन्होंने इस रिश्ते से अलग होने का फैसला ले लिया है. कपल ने 2016 में सगाई भी की थी. सगाई के ढाई साल बाद अब दोनों ने इसे खत्म करने का फैसला लिया है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, मानसी ने कहा, ''हां, हम अलग हो चुके हैं. कभी-कभी कुछ चीजों का मतलब नहीं होता है और हमने ये स्वीकार कर लिया है कि हम एक-दूसरे के लिए नहीं थे. हमारे पास एक-दूसरे के लिए कोई फीलिंग नहीं हैं. मोहित और मैंने एक दूसरे के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोला है और न ही कभी करना चाहेंगे. इसके अलावा, मुझे सार्वजनिक रूप से अपने निजी जीवन के बारे में बात करना पसंद नहीं है और मैं उस गोपनीयता को अपने दम पर रखना पसंद करती हूं. "
बता दें कि दोनों ने अब एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है और अब बिल्कुल संपर्क में नहीं हैं.
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो इश्कबाज फेम मानसी इन दिनों वो दिव्या-दृष्टि में दिख रही हैं. दो दिल बंधे एक डोरी से, ससुराल सिमर का, पिटरसन हिल जैसे हिट शो में मानसी काम कर चुकी है. वहीं मोहित पोरस में काम कर चुके हैं. मोहित बालिका बधू, मेरी आशिकी तुमसे है और तन्हाइयां जैसे शो में दिख चुके हैं.