छोटे पर्दे के पॉपुलर शो इश्कबाज से मशहूर हुए एक्टर नकुल मेहता के हाथ एक बड़ा प्रोजेक्ट हाथ लग गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर को बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप की एक शॉर्ट फिल्म में काम करने का मौका मिल गया है. नकुल मेहता का शो इश्कबाज बीते दिनों ऑफ एअर हो गया था. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे थे कि एक्टर किस प्रोजेक्ट में नजर आएंगे.
लेकिन अब जो खबरें आ रही हैं उसके मुताबिक नकुल मेहता को अनुराग कश्यप संग काम करने का मौका मिल गया है. नकुल को एक शॉर्ट फिल्म के लिए कास्ट किया गया है. ये शॉर्ट फिल्म बॉलीवुड के जाने माने फिल्म मेकर अनुराग कश्यप बनाने जा रहे हैं. फिल्म में "बड़ो बहू" फेम रिताशा राठौर भी नजर आएंगी.
View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Via @nakuulmehta Story 💕 #NakuulMehta #Ishqbaaaz #IshqbaaazRedux
नकुल मेहता के करियर की ये उड़ान सफलता लेकर आएगी, ऐसी उम्मीद की जा रही है. हाल ही में नकुल ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिनमें वो स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे थे.
जब से 'इश्कबाज' ऑफ एयर हुआ है, तभी से दर्शक नकुल को काफी मिस कर रहे हैं. इस शो में नकुल ने शिवाय के किरदार में लंबे समय तक दर्शकों का मनोरंजन किया था. लीप के बाद भी जब वो शिवांश के रूप में फैंस से रूबरू हुए तब भी उनके इस किरदार को काफी पसंद किया गया था.