अपने फिल्मी करियर में एक अदद सफलता के लिए तरस रहीं ईशा गुप्ता फिल्म 'बेबी' के बाद अब नजर आएंगी फिरोज नाडियाडवाला की मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी-3' में. इस फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम और सुनील शेट्टी भी नजर आएंगे.
ईशा अभिनेत्री के साथ-साथ एक अच्छी डांसर भी हैं और उनकी इस प्रतिभा को फिल्म 'बेबी' के बेपरवाह गाने में काफी सराहा गया. अब एक बार फिर से ईशा को फिल्म 'हेरा फेरी 3' में डांस की प्रतिभा दिखाने का मौका मिला है. इस कॉमेडी फिल्म में ईशा कई तरह डांस फॉर्म में हाथ आजमाती नजर आएंगी. अलग-अलग तरह के डांस को पूरी कुशलता से करने के लिए वह बकायदा ट्रेनिंग भी ले रही हैं.
'हमशकल्स' की असफलता के बाद ईशा को इस फिल्म में पूरा मौका मिला है अपने डांस की प्रतिभा को लोगों को दिखाने का. ईशा खुद भी इस फिल्म को अपने फिल्मी करियर को परवान पर चढ़ाने की आखिरी उम्मीद की तरह देख रही हैं. शायद वह भी चाहती हैं कि रितिक रोशन से अफेयर की बजाए उन्हें हिट फिल्मों के लिए पहचाना जाए.