प्रकाश झा की फिल्म 'चक्रव्यूह' में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रही ईशा गुप्ता को शूटिंग के वक्त डर लगा था, क्योंकि शूटिंग नक्सलियों के गढ़ के बिल्कुल करीब हो रही थी.
चक्रव्यूह में काम करने से पहले भी चिंतित थीं ईशा
नक्सल गतिविधियों पर आधारित फिल्म 'चक्रव्यूह' की शूटिंग के बारे में ईशा ने कहा, 'हमने कुछ शूटिंग घाटी में की, जो नक्सलियों के शिविर के करीब थी. अर्जुन रामपाल और मैं डरे हुए थे, क्योंकि अभय देओल व अंजलि पाटील चूंकि नक्सलियों का किरदार निभा रहे थे और उन्होंने उनके जैसे ही कपड़े पहन रखे थे, इसलिए नक्सली उन्हें तो छोड़ देते. लेकिन हमें डर था कि वे मेरा और अर्जुन का अपहरण कर लेंगे, क्योंकि हम पुलिस के वेश में थे.'
ईशा इतना डर गई थीं कि उन्होंने इस बारे में अपने अभिभावकों से भी बात की. लेकिन ईश्वर की कृपा से ऐसा कुछ नहीं हुआ. फिल्म 24 अक्टूबर को प्रदर्शित होने जा रही है, जिसमें मनोज बाजपेयी, कबीर बेदी और ओम पुरी ने भी भूमिकाएं निभाई हैं.