scorecardresearch
 

होमोसेक्सुअलिटी पर बनी थी इरफान की फिल्म 'अधूरा', कभी नहीं हुई रिलीज

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने भी 90 के दशक में समलैंगिक रिश्तों पर बनी एक फिल्म में काम किया था. मगर ये फिल्म कभी रिलीज नहीं हो सकी.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

आजकल समलैंगिक रिश्तों पर फिल्में बनाना भले ही कोई बड़ी बात नहीं रह गई मगर एक समय ऐसा था जब ऐसे विषयों पर फिल्में बनाने के बारे में कोई सोचता भी नहीं था. होमोसेक्सुअलिटी को देश में कभी भी अच्छी निगाहों से नहीं देखा गया और समाज द्वारा ठुकराया जाता गया. मगर अब जब समाज अपनी सोच विकसित कर रहा है और जेंडर डिसक्रिमिनेशन से ऊपर उठ रहा है फिल्मों के क्षेत्र में भी ऐसे टॉप्कस को फिल्ममेकर एक्सप्लोर कर रहे हैं.

मगर क्या आपको पता है कि बॉलीवुड एक्टर इरफान खान ने भी 90 के दशक में समलैंगिक रिश्तों पर बनी एक फिल्म में काम किया था. वैसे तो साल 1996 में दीपा मेहता की फिल्म फायर को समलैंगिक रिश्तों पर बनी बॉलीवुड की पहली फिल्म माना जाता है जिसमें नंदिता दास और शबाना आजमी लीड रोल में थीं मगर बहुत कम लोगों को इस बारे में पता होगा कि एक्टर इरफान खान ने साल 1995 में अधूरा नाम की एक फिल्म में गे कैरेक्टर प्ले किया था. इस फिल्म को बॉलीवुड में समलैंगिक रिश्तों पर बनी पहली फिल्म माना जाता है. मगर अफसोस की ये फिलम कभी रिलीज नहीं हो सकी.

Advertisement

इरफान-नवाजुद्दीन की साइलेंट फिल्म बाईपास वायरल, दमदार एक्टिंग से उड़ाए होश

आई फॉर इंडिया कॉन्सर्ट में बोलीं विद्या: लॉकडाउन में बढ़ीं घरेलू हिंसा

गे रिलेशनशिप पर थी फिल्म की कहानी

खुद इरफान खान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बताया था कि उन्होंने एक फिल्म में गे कैरेक्टर प्ले किया था. मगर उन्होंने इस पर ज्यादा बातें नहीं की थीं और ये भी नहीं बताया था कि फिल्म रिलीज क्यों नहीं हुई. फिल्म के बनने के 25 साल बाद भी इस फिल्म के ना रिलीज होने की वजह सामने नहीं आ पाई. सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म पर रोक लगा दी गई थी. फिल्म का निर्देशन आशीश बलराम नागपाल ने किया था. नागपाल ने इस फिल्म में एक्टिंग भी की थी. वे इरफान खान के अपोजिट कास्ट हुए थे. फिल्म की कहानी एक इंडस्ट्रिलिस्ट और जर्नलिस्ट के ऊपर थी जो एक दूसरे संग रिलेशनशिप में थे.

वैसे तो इरफान खान ने कई सारी फिल्मों में अलग-अलग किरदार निभाए. मगर लोग उन्हें एक गे के कैरेक्टर में देखने से वंछित रह गए. अब एक्टर हम सब के बीच नहीं हैं मगर इरफान द्वारा निभाए गए शानदार रोल्स की यादें हमारे साथ हमेशा रहेंगी.

Advertisement
Advertisement