हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सुनहरे पन्नो में अंकित है एक जीवित लेजेंड का नाम, अगर फिल्म में उनकी मौजूदगी हो तो फिल्म अपने आप ही खास हो जाती है. इन महान शख्सियत की तारीफ है डैनी डेन्जोंगपा . आज इस महान कलाकार का जन्मदिन है. हाल ही में फिल्म 'बेबी' में दमदार रोल में नजर आए डैनी की जिंदगी के बारे आइए जाने कुछ खास बातें:
1. सिक्किम के बड़े घराने में जन्मे डैनी ने लगभग 190 फिल्मों में काम किया है. डैनी की मशहूर फिल्मों में 'अग्निपथ', 'हम', 'सनम बेवफा', 'खुदा गवाह', 'घातक', 'बेबी' शामिल हैं.
2. साल 2003 में डैनी को पद्म श्री सम्मान से नवाजा गया.
3. डैनी का असली नाम शेरिंग फिंटसो डेंगजोंग्पा था, जो की बोलना काफी मुश्किल था इस लिए एक्ट्रेस जया बच्चन ने उन्हें सरल नाम दिया 'डैनी'.
4. सपोर्टिंग रोल के लिए डैनी को फिल्म 'सनम बेवफा' और 'खुदा गवाह' के लिये फिल्मफेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है.
5. 'डैनी' एक्टर के साथ-साथ अच्छे गायक भी हैं और उन्हें बांसुरी बजाना भी आता है.
6. डैनी को खबरों में आना बिलकुल पसंद नहीं हैं इसलिए वह हमेशा मीडिया से दूर रहते हैं.
7. डैनी एक बहुत अच्छे टेबल टेनिस प्लेयर भी हैं. एक वक्त पर उनके साथ अमिताभ बच्चन भी टेनिस खेला करते थे.
8. डैनी अपने नियमों के बेहद पाबंद हैं. वह सुबह 5 बजे उठकर कसरत, योगा आज भी करते हैं और अनुशासन में यकीन रखते हैं.
9. एक्ट्रेस जया बच्चन ने डैनी के बारे में कहा था कि 'डैनी बहुत अच्छे इंसान हैं और स्क्रीन पर खलनायक के रूप में दिखने वाले डैनी, बुरे इंसान का किरदार कैसे निभा लेते हैं यह बहुत ही रोचक बात है.'
10. नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के जमाने में जया बच्चन, असरानी और डैनी ने एक साथ एक्टिंग की ट्रेनिंग ली है.
11. डैनी ही फिल्म शोले में गब्बर के किरदार के लिए डायरेक्टर की पहले पसंद थे लेकिन डेट्स ना मिल
पाने की वजह से वह किरदार अमजद खान को ऑफर किया गया.
12. फिल्मों में आने से पहले डैनी इंडियन आर्मी में शामिल होने वाले थे लेकिन उनकी मां की असहमति की वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम रखने का फैसला लिया.