अभिनेता डैनी डेन्जोंगपा के बेटे रिंजिंग की तमन्ना पिता की तरह ही बड़े पर्दे नजर आने की है, लेकिन उनकी तरह वह खलनायक के रूप में नहीं. रिंजिंग फिल्मों में हीरो का रोल करना चाहते हैं.
रिंजिंग से यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिल्मों में अपने पिता के नक्शे कदम पर चलना चाहते हैं, उन्होंने जवाब दिया, 'नहीं, मैं मुख्य भूमिकाएं करना चाहता हूं. पसंद की बात दर्शकों पर निर्भर करती है, लेकिन मैं नायक की भूमिका करना चाहता हूं, खलनायक की नहीं'. डैनी ने कई हिंदी फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाई है.

फिल्म जगत की बात करें, तो अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर के साथ रिंजिंग की काफी बनती है. टाइगर फिल्म 'हीरोपंती' से अपने फिल्मी करियर का आगाज कर चुके हैं. रिंजिंग ने कहा, 'मैं टाइगर के काफी करीब हूं. इस समय मैं अपने फीजीक पर ध्यान दे रहा हूं और टाइगर की तरह बॉडी बनाना चाहता हूं. मैं टाइगर से काफी चीजें सीख रहा हूं'.
रिंजिंग अगले साल हिंदी फिल्मों में कदम रखेंगे. वह डांस की ट्रेनिंग भी ले रहे हैं.