scorecardresearch
 

स्वतंत्रता दिवस पर सेलेब्स ने दी फैंस को शुभकामनाएं, मनाया आजादी का जश्न

बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीड‍िया पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी है. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक सभी ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

Advertisement
X
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन

देशभर में 74वें स्वतंत्रता दिवस की धूम है. कोरोना काल के बावजूद लोग आजादी के जश्न को एहतियात के साथ मना रहे हैं. इस मौके पर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी सोशल मीड‍िया पर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाईयां दी है. अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर तक सभी ने फैंस को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है.

अमिताभ बच्चन ने तिरंगे को सलाम करते हुए एक फोटो साझा की है. उन्होंने लिखा- 'कोविड के ख‍िलाफ लड़ने वाले असली जांबाजों को मेरा सलाम, और स्वतंत्रता दिवस के इस पावन दिन शांति और समृद्ध‍ि की कामना करता हूं.' साथ ही अमिताभ ने आजाद भारत पर एक खूबसूरत कविता भी शेयर की है.

View this post on Instagram

Happy 74th Independence Day! 🇮🇳❤️

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

Advertisement

अक्षय कुमार ने भी एक वीड‍ियो ट्वीट कर लोगों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. वीड‍ियो में देश के गरीब तबके के लोग जो अपनी मेहनत से दो पैसे कमाते हैं, देखे जा सकते हैं. अक्षय ने इस वीड‍ियो के जर‍िए लोगों को इन जरूरतमंदों की मदद करने, इन्हें नजरअंदाज नहीं करने का मैसेज दिया है.

प्रियंका चोपड़ा ने देश की आजादी के लिए लड़ने वालों की एक वीड‍ियो शेयर कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है.

स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'हैप्पी बर्थडे इंड‍िया, तुम्हारा सार कभी गुम ना हो, आई लव यू, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं'. वहीं अपनी प्रोफाइल फोटो में वे तिरंगे के रंग की चूड़‍ियां पहने नजर आ रही हैं.

View this post on Instagram

Celebrating the free spirit of our great nation. Happy Independence Day! 🙏 🥻@sandip3432 🎥 @bipradip_chakraborty 📸 @siladitya_dutta 💄 @sahababusona #independenceday #jaihind

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

Advertisement

बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने इस स्पेशल डे पर एक वीड‍ियो साझा कर लिखा- 'आजाद भारत का जश्न मनाते हुए'.

View this post on Instagram

हम सभी को हमारे देश भारत वर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई।मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हज़ारों सालों तक फूलें फलें और प्रगति की ऊँचाइयों को हमेशा छुए।भारत माता की जय।जय हिंद। Happy Independence Day to every Indian all over the world!! 🙏🇮🇳🙏🇮🇳 #IAmAProudIndian #HappyIndependenceDay

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher) on

अनुपम खेर ने भी शानदार अंदाज में फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. स्वतंत्रता दिवस के दिन अखबार पढ़ते हुए उन्होंने फोटो शेयर कर लिखा- 'हम सभी को हमारे देश भारतवर्ष के स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत बधाई, मेरी भगवान से हमेशा ये प्रार्थना रहेगी कि हमारा देश हज़ारों सालों तक फूले फले और प्रगति की ऊंचाइयों को हमेशा छुए, भारत माता की जय, जय हिंद'.

Advertisement
Advertisement