टेलीविजन रियलिटी शो 'बिग बॉस 6' में अपनी अजीब हरकतों से सुर्खियों में आने वाले फैशन स्टाइलिस्ट इमाम सिद्दिकी 'होटल ब्यूटीफूल' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. वह इसे लेकर बहुत खुश हैं. इमाम ने कहा,'फिल्म 'होटल ब्यूटीफूल' मेरी पहली फिल्म है और मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं.'
उन्होंने कहा, 'मुझे यशराज फिल्म्स या किसी भी नामी फिल्म निर्माण कंपनी की ओर से खुद को लॉन्च करने का इंतजार नहीं था. मैं किसी भी ऐसे निर्माता और निर्देश के जरिए खुद को लॉन्च किए जाने के इंतजार में था, जिन्हें मेरी प्रतिभा में यकीन हो और जो यह मानते हों कि मैं फिल्म में कुछ रचनात्मकता ला सकता हूं'.
समीर इकबाल इस फिल्म का निर्देशन करेंगे.