स्टार बॉक्सर विजेंदर सिंह बड़े पर्दे पर कैसे लगेंगे इसका क्ल्यू लेकर हाजिर है फिल्म 'फगली' का पहला पोस्टर. य़े फिल्म विजेंदर की डेब्यू फिल्म है. लेकिन फ्रेश अराइवल्स की इसी फेहरिस्त में मोहित मारवाह और कायरा आडवानी का नाम भी शामिल है. रियल लाइफ बॉक्सर विजेंदर फिल्म में भी बॉक्सर ही बने हैं. फिल्म में जिमी शेरगिल भी हैं जो पुलिसकर्मी का रोल निभा रहे हैं.
मोहित और कायरा का बॉलीवुड कनेक्शन काफी स्ट्रांग है. मोहित अनिल कपूर की बहन के बेटे हैं. वहीं कायरा, सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड शाहीन जाफरी की भतीजी हैं. नए कलाकारों के अलावा ये फिल्म सिने लवर्स के लिए नया जॉनर भी पेश कर रही है- 'सोशल थ्रिलर'. ये फिल्म अक्षय कुमार की 'ओ माय गॉड' की ही तरह है.
अक्षय कुमार की प्रोडक्शन हाउस ग्रेजिंग गोट पिक्चर्स के बैनर तले बनी इस फिल्म में अक्षय ने अभिनय नहीं किया है. लेकिन फिल्म में सलमान खान के साथ उनका एक आइटम नंबर है. एक्टर से प्रोड्यूसर बने कबीर सदानंद ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. फिल्म 13 जून को रिलीज हो रही है.
देखें फिल्म का ट्रेलर-