
सागरिका को जब फिल्म की पटकथा सुनाई गई तो वे इसके लिए तुरंत राजी हो गई थीं. यही नहीं, शूटिंग के दौरान भी उन्होंने बहुत ही सहजता के साथ अपने रोल को निभाया. फिल्म को साउथ इंडियन ऐक्टर-डायरेक्टर आदित्य ओम डायरेक्ट कर रहे हैं.
बतौर प्रोफेशन फ्लाइट अटेंडेंट रही सागरिका छेत्री का ताल्लुक दार्जिलिंग से है और वे मायानगरी में नॉर्थ ईस्ट की पहली अदाकारा है.

यह पहला मौका नहीं है जब सागरिका कैमरे के आगे आ रही हैं. वे 2013 में फेमिना मिस इंडिया मुकाबले में सेमीफाइनल तक पहुंची थीं. इस मुकाबले में उन्हें मिस ग्लोइंग स्किन के खिताब से भी नवाजा गया था. इसके बाद वे टीवी पर चली गई जहां उन्होंने म्यूजिक रिक्वेस्ट शो को होस्ट किया. सागरिका के लिए यह अच्छा मौका है. बाकी लक.