इंडियन मेडिकल ऐसोसिऐशन ने 'गब्बर इज बैक' फिल्म के निर्माता संजय लीला भंसाली और अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म में चिकित्सा के पेशे की खराब छवि पेश करने को लेकर कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया.
संघ के मानद महासचिव के के अग्रवाल ने कहा, जिस तरह से फिल्म के निर्माता और अभिनेता ने फिल्म में चिकित्सा के पेशे की छवि को खराब किया है उससे आम जनता चिकित्सकों में भरोसा खो सकती है. इसलिए हमने उन्हें कानूनी नोटिस भेजने का फैसला किया. उन्होंने कहा चिकित्सा का पेशा एक मंदिर की तरह है. वह राजनीति, पुलिस और अन्य पेशों से बिल्कुल अलग है इसलिए जब आप इस पेशे के बारे में दिखाएं तो आपको ज्यादा जिम्मेदार और सतर्क होना होगा.
अग्रवाल ने उस सवाल को टाल दिया जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के उस ट्वीट के बारे में पूछा गया था जिसमें उन्होंने फिल्म को बहुत अच्छी बताया है.
इनपुट: PTI