अक्षय कुमार की फिल्म 'गब्बर इज बैक' का नया गाना कॉफी पीते पीते रिलीज हो गया है.
इस गाने को श्रुति हासन और अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है. गाने में दोनों लीड एक्टर्स रोमांटिक डांस करते नजर आ रहे हैं. इस गाने को गाया है देव नेगी और परोमा दास गुप्ता ने. इस गाने को कंपोज किया है चैरंतन भट्ट ने.
1 मई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के प्रमोशन में अक्षय और
श्रुति जोरो शोरों से जुटे नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का पहले नाम 'गब्बर' रखा गया था लेकिन बाद इसे बदलकर 'गब्बर इज बैक' कर
दिया गया.
देखें फिल्म 'गब्बर इज बैक' का गाना 'कॉफी पीते पीते':