{mosimage}जूली गर्ल के तौर पर अपने सेक्सी जलवे बिखेरने वाली अभिनेत्री नेहा धूपिया बड़ी फिल्मों में छोटे, मगर ऐसे किरदार तलाश रही हैं, जो उन्हें एक अच्छी अदाकारा की पहचान दिला सकें.
आप अब ग्लैमरस रोल से तौबा कर रही हैं.
बैलेंस करना चाहती हूं, कुछ ऐसी फिल्में, तो कुछ परफॉरमेंस वाली.
कुछ अटपटा नहीं लगता.
बिलकुल नहीं. दस-वदानिया में बहुत चैलेंजिंग काम था, जिसे अच्छा रेस्पांस मिला. हौसला हुआ कि आगे भी ऐसा ही काम किया जाए.
सेक्सी नेहा को पसंद करने वालों को यह नेहा पसंद आएगी.
उन लोगों के लिए भी कई फिल्में हैं. तमाम ऐसे ही लोग मुझे सीरियस रोल में देखना चाहते हैं.
इसे जोखिम माना जाए.
बगैर जोखिम तो जिंदगी ही नहीं होती. हमारी लाइन में तो हर दिन, हर फिल्म जोखिम के बिना नहीं होती.
जरूरत क्या है, जब हॉट इमेज में फिल्मों की कमी नहीं है.
हाट इमेज शरीर है और परफारमेंस आत्मा. मैं अब आत्मा की भी सुनना चाहती हूं.