scorecardresearch
 

शार्क की तरह हूं मैं बोलीं आशा भोंसले

भले ही उम्र 82 साल हो गई हो, लेकिन सुरों की मलिका आशा भोंसले का कहना है कि काम को अलविदा कहने की उनकी कोई योजना नहीं है और अभी भी वह किसी शार्क की तरह पूरे दमखम के साथ से तैर रही हैं.

Advertisement
X
आशा भोंसले
आशा भोंसले

भले ही उम्र 82 साल हो गई हो, लेकिन सुरों की मलिका आशा भोंसले का कहना है कि काम को अलविदा कहने की उनकी कोई योजना नहीं है और अभी भी वह किसी शार्क की तरह पूरे दमखम के साथ से तैर रही हैं.

आशा भोंसले अभी सिंगापुर में हैं जहां शनिवार को स्टार थिएटर में वह परफॉर्मेंस देंगी. आशा ने कहा, 'मैं एक शार्क की तरह हूं. मैं कभी रूक नहीं सकती. कुछ लोग मुझे निरंतर काम करते रहने वाली कहते हैं.' स्ट्रेट्स टाइम्स को ईमेल के जरिए दिए गए अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 'मुझे व्यस्त रहना पसंद है और सौभाग्य से ऐसे श्रोताओं की संख्या बहुत है जिन्हें मुझे गाते हुए सुनना पसंद है. यह उनका प्यार और लगाव है जो मुझे गतिमान बनाए रखता है.'

'इन आंखों की मस्ती के...' गाने को अपनी आवाज से मशहूर बनाने वाली सिंगर ने 20 भाषाओं में, शास्त्रीय से लेकर लोकगीत और गजल से लेकर पॉप तक 12,000 से अधिक गाने गाए हैं. आशा ने कहा कि सिंगापुर उनके दिल के बेहद करीब है और यहां यह उनकी आखिरी प्रस्तुति भी हो सकती है. मेरे दिल में सिंगापुर की हमेशा से खास जगह रही है. मैंने पहले भी यहां बेहद सफल कार्यक्रम पेश किए हैं और आने वाले शो के लिए भी मैं उत्सुक हूं जो शायद मेरा यहां आखिरी शो हो सकता है.

Advertisement

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement