कुछ दिन पहले कुणाल कपूर की नई मलयालम फिल्म का लुक ट्विटर पर शेयर और ट्रेंड हुआ था. आज कुणाल की फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है जिसकी खास बात ये हैं कि इसे बॉलीवुड स्टार रितिक रोशन ने लॉन्च किया है.
अमिताभ बच्चन के दामाद का इतना बदला लुक, पहचान नहीं पाएंगे आप
#Veeram ! Dude u are killing it! Intense yet vulnerable! Superb! https://t.co/YBmKGo0WrZ
— Hrithik Roshan (@iHrithik) February 14, 2017
कुणाल कपूर ने भी फिल्म के ट्रेलर को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
Here goes! The trailer of #Veeram Let me know what you think guys :) https://t.co/fBiQGSv302
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) February 14, 2017
'बाहुबली' की सफलता ने लड़ाई वाली पीरियड फिल्मों के लिए नए रास्ते खोले हैं और कई एक्टर्स अब ऐसी फिल्में कर रहे हैं.
पहले से ज्यादा शानदार होगी 'बाहुबली 2', ऐसे हो रही हैं तैयारियां
इस फिल्म में कुणाल एक योद्धा की भूमिका में हैं. हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर यह तस्वीर शेयर की है.
Spurned in love. Coming for revenge on the 24th of Feb #chanduchekavar @VeeramOfficial pic.twitter.com/MXaszDiFFm
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) February 8, 2017
इस फिल्म में कुणाल कपूर का बदला रूप ज्ल्द ही पहचान में नहीं आ रहा है. 'रंग दे बसंती' और 'लव शव ते चिकन खुराना' जैसी फिल्मों में नजर आए कुणाल मेगास्टार बिग बी के दामाद हैं. कुणाल कपूर की शादी अमिताभ बच्चन की भतीजी (भाई अजिताभ की बेटी) नैना से हुई है.
कुणाल कपूर और नैना बच्चन की रिसेप्शन पार्टी में कई सितारे हुए शामिल
जहां तक इस फिल्म की बात है तो 'वीरम' हिंदी, इंग्लिश और मलयालम में बन रही है. इसके डायरेक्टर हैं जयराज जो अपने काम के लिए नेशनल अवॉर्ड का सम्मान पा चुके हैं.
इससे पहले भी 'वीरम' को लेकर कुणाल ट्वीट करते रहे हैं-
Coming 24th Feb #Veeram #Malayalam pic.twitter.com/YM80E45WSa
— kunal kapoor (@kapoorkkunal) February 3, 2017
'वीरम' में कुणाल कपूर चंदू के किरदार में हैं और इस भूमिका के लिए उन्होंने युद्ध की कई तकनीक सीखी हैं. और जो ट्वीट उन्होंने किए हैं उससे जाहिर हो रहा है कि कुणाल की 'वीरम' 24 फरवरी को रिलीज हो रही है.