scorecardresearch
 

ऋतिक रोशन-टाइगर श्रॉफ ने चुराया निक जोनस का प्रमोशन फॉर्मूला? जानिए कैसे

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों ही अभिनेता एक-दूसरे की तस्वीरों वाली टीशर्ट पहन कर घूमते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में दोनों ही अभिनेता एक-दूसरे की तस्वीरों वाली टीशर्ट पहन कर घूमते नजर आ रहे हैं. ये सारी चीजें दोनों सितारे अपनी अपकमिंग फिल्म वॉर के प्रमोशन के लिए कर रहे हैं. हालांकि ऐसा नहीं है कि प्रमोशन का ये तरीका पहली बार अख्तियार किया जा रहा है. बता दें कि इसी साल की शुरुआत में निक जोनस और जॉन स्टैमोस एक-दूसरे की तस्वीरों वाले कपड़े पहने नजर आए थे.

इतना ही नहीं इन दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरों वाली चादरें और तकिए के कवर भी इस्तेमाल करने शुरू कर दिए थे. ऐसा लगता है कि टाइगर और ऋतिक भी इन्हीं तरीकों को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. मंगलवार को टाइगर श्रॉफ की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिनमें वह ऋतिक रोशन की फिल्म कृष के मीम्स वाली टीशर्ट पहने नजर आए थे. तस्वीर के साथ लिखा था, "क्या आप नकाब के पीछे अपना डर छिपाने की कोशिश कर रहे हैं."

Advertisement

View this post on Instagram

It’s your move @johnstamos #jonasbrothers #sucker Photos: Backgrid

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

View this post on Instagram

I’ll sleep well tonight knowing #sucker is number 1!

A post shared by Nick Jonas (@nickjonas) on

इसके बाद बुधवार को ऋतिक रोशन की तस्वीरें सामने आईं जिनमें वह टाइगर श्रॉफ की सुपरहीरो फिल्म द फ्लाइंग जट्ट के मीम वाली टीशर्ट पहने नजर आए थे. टीशर्ट पर टाइगर श्रॉफ के द फ्लाइंग जट्ट वाली तस्वीर थी और साथ में लिखा था, "वह इस वॉर से पहले ही भाग रहा है." राइवल कोटेशन्स वाली टीशर्ट पहन कर घूम रहे ये दोनों सितारे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने में लगे हुए हैं. दोनों फिल्म वॉर में एक-दूसरे से सीधे तौर पर भिड़ते नजर आएंगे.

सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही फिल्म वॉर इसी साल 2 अक्टूबर को रिलीज होगी. फिल्म का प्रोडक्शन आदित्य चोपड़ा कर रहे हैं और इसे सिर्फ हिंदी में बनाया जा रहा है. फिल्म की कहानी एक ऐसे सैनिक के बारे में है जो बागी हो जाता है और फिर उसी के द्वारा ट्रेंड किए गए एक जवान को उसे मार देने के लिए अपॉइंट किया जाता है. फिल्म एक्शन सीन्स से लबरेज है लेकिन बावजूद इसके ट्रेलर उतना प्रभावी नहीं है.

Advertisement
Advertisement