scorecardresearch
 

तो ऐेसे मिला ऋषि‍ कपूर को 'चिंटू' नाम...

मशहूर अभिनेता ऋषि‍ ‍कपूर ने हाल में खुलासा किया है कि एक कविता के कारण उनका उपनाम चिंटू पड़ गया, जिसे स्कूल के दिनों अक्सर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर सुनाया करते थे.

Advertisement
X
ऋष‍ि कपूर
ऋष‍ि कपूर

मशहूर अभिनेता ऋषि‍ ‍कपूर ने हाल में खुलासा किया है कि एक कविता के कारण उनका उपनाम चिंटू पड़ गया, जिसे स्कूल के दिनों में अक्सर उनके बड़े भाई रणधीर कपूर सुनाया करते थे.

महान फिल्मकार-अभिनेता राज कपूर के बेटे 'द अनुपम खेर शो: कुछ भी हो सकता है' में नजर आने वाले हैं और कार्यक्रम में वह अपने बचपन के दिनों की याद ताजा करेंगे.

उन्होंने कहा, यह छुटपन में ही बना था. तब मेरे भाई रणधीर कपूर स्कूल में थे. उन्हें एक कविता पढ़ी थी, जिसकी पंक्तियां कुछ ऐसी हैं...'छोटे से चिंटू मियां, लंबी सी पूंछ. जहां जाए चिंटू मियां, वहां जाए पूंछ...'

ऋषि‍ ने कहा , तब मैं बहुत छोटा था, मेरा जन्म ही हुआ था कि चिंटू मेरा उपनाम बन गया. कार्यक्रम की इस कड़ी का प्रसारण 18 अक्तूबर को कलर्स चैनल पर होगा.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement