अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय गायिका एडेल उनकी 'हीरो' हैं और उन्हें उनका नया गीत 'हैलो' काफी पसंद है. ब्रिटिश गायिका ने तीन साल बाद 23 अक्टूबर को अपना नया गीत जारी किया.
सोनाक्षी ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, 'हैलो, एडेल मेरी हीरो हैं. मुझे उनका नया गीत, उनकी आवाज पसंद है.'
Hello...! @Adele is my hero!!!! In love with her new song. That voice!! pic.twitter.com/RVcSNDu8la
— Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) October 24, 2015
सोनाक्षी अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म 'अकीरा' के साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगी. फिल्म ए.आर. मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित हैं. फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित फिल्म 'अकीरा' 2011 में बनी
तमिल 'मौना गुरु' की हिंदी रीमेक है. फिल्म में कोंकणा सेन शर्मा, अनुराग कश्यप और शत्रुघ्न सिन्हा भी हैं.
'गजनी', 'हॉलीडे : ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' जैसी हिट फिल्मों के बाद, यह फिल्म मुरुगादॉस की तीसरी हिंदी फिल्म है.
इनपुट :IANS