कोरोना वायरस की वजह से देश में जब से लॉकडाउन लगा है, डिजिटल प्लेटफॉर्म की चांदी हो गई है. इस समय ओटीटी प्लेटफॉर्म के अच्छे दिन आ गए हैं और हर कोई इन पर वेब सीरीज देख अपना बढ़िया मनोरंजन कर रहा है. अब इन ओटीटी प्लेटफॉर्म ने लोगों की सहुलियत के लिए स्किप इंट्रो का एक ऑप्शन रखा हुआ है जिसकी वजह से लोग क्रेडिट्स को देखने से बच सकते हैं. लेकिन इस बात से खफा हो गए हैं बॉलीवुड डायरेक्टर हंसल मेहता.
हंसल मेहता ओटीटी प्लेटफॉर्म से नाराज
हंसल मेहता ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर अपनी नाराजगी व्यक्त की है और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर निशाना साधा है. हंसल ट्वीट में कहते हैं- नेटफ्लिक्स को फिल्म से जुड़े क्रेडिट्स दिखाने चाहिए. दर्शकों को फैसला लेने दीजिए की उन्हें सीधे अगले एपिसोड पर आना है या फिर उन्हें फिल्म से जुड़े क्रेडिट्स देखने हैं. जो प्लेटफॉर्म कंटेंट के दम पर चलता है, उसे कम से कम उन लोगों का सम्मान करना चाहिए जिन्होंने वो कंटेंट बनाया है. सिर्फ यही नहीं, हंसल मेहता ने दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से भी यही अपील की है.
About time @netflix led the way in playing end credits on their shows and films. Let the viewer decide whether he wants to immediately skip to the next episode. As a platform that thrives on content you must show some respect for the people who have made it. @reedhastings
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 27, 2020
हंसल दूसरे ट्वीट में कहते हैं- ये गलत चलन है कि सिर्फ कुछ लोगों को क्रेडिट दे दिया जाए और बाकी को छोड़ दिया जाए. अब तो एंड क्रेडिट भी खुद ही गायब हो जाते हैं, इससे और ज्यादा दिक्कत होती है. अब हंसल मेहता की इस शिकायत पर ओटीटी प्लेटफॉर्म कैसे रिएक्ट करते हैं ये देखने वाली बात होगी.
तेजस्वी यादव ने CM नीतीश को लिखा लेटर, सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर हो निर्माणाधीन फिल्म सिटीSame request to all other platforms. There is an unhealthy tendency to have only some credits in the intro and it creates an unfair hierarchy within teams. With end credits being automatically skipped they become redundant.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) June 27, 2020
टीवी सीरियल इश्कबाज के 4 साल पूरे, नकुल मेहता-सुरभि चंदना को याद आए बीते पल
नेपोटिज्म पर रखे अपने विचार
वैसे कुछ दिन पहले हंसल मेहता ने नेपोटिज्म पर भी अपने विचार रखे थे. जब कुछ लोगों ने उन पर निशाना साधने की कोशिश की थी, तब हंसल ने एक ट्वीट कर सभी की बोलती बंद कर दी थी. हंसल ने कहा था कि वो मेहनत कर यहां तक पहुंचे हैं. उन्होंने यहां तक दावा किया था उनके बेटे उनपर निर्भर नहीं है, बल्कि वो अपने बेटे पर निर्भर हैं.