बिग बॉस 13 का हिस्सा रहीं आरती सिंह शो से निकलने के बाद बेहद पॉपुलर हो गई हैं. पहले वे कृष्णा अभिषेक की बहन और गोविंदा की भांजी के नाम से जानी जाती थीं. लेकिन अब आरती ने अपनी खुद की पहचान बना ली है. आरती ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे चाहती हैं कपिल शर्मा उन्हें अपने शो में लें.
ईटाइम्स टीवी से बाचतीत में आरती सिंह ने कहा- मैं डांस रियलिटी शो करना चाहती हूं. अगर कपिल शर्मा मुझे अपने शो में लेते हैं तो मजा आएगा. ये सबसे बड़ा कॉमेडी शो है, तो क्यों नहीं मैं इसका हिस्सा बनना चाहूंगी. कॉमेडी तो मेरी फैमिली में समाई हुई है. इसलिए मैं कॉमेडी शो करूंगी अगर वो अच्छा हुआ तो. कृष्णा सपना को रोल कर शानदार काम कर रहा है. मुझे उसपर गर्व है. मैंने उसे लाइव परफॉर्म करते हुए देखा है. जब वे स्टेज पर जाता है, उसका एक्ट देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड हो जाता है.
रामायण: हनुमान जी किसके लिए लाए थे संजीवनी? दूरदर्शन के इस ट्वीट पर सोनाक्षी ट्रोल
View this post on Instagram
अपनी जर्नी पर क्या बोलीं आरती सिंह?
अपनी जर्नी पर बोलते हुए आरती बोलीं- मुझे अपनी पहचान बनाने में 10 साल लग गए. मुझे हमेशा से एक हिट शो की तलाश रही है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे देश के सबसे बड़े शो से पहचान बनाने का मौका मिलेगा. बिग बॉस ने बतौर आरती सिंह मुझे दर्शकों को जो प्यार-सम्मान दिया है, वो सब कोई और शो नहीं दे सकता था.
लॉकडाउन: सूनी सड़कें देख कपिल शर्मा को हो रहा दुख, कहा- नॉर्मल लाइफ वापस मिल जाए
आरती का कहना है कि अगर उन्हें सुपरनैचुरल शो नागिन ऑफर होगा तो वे कर लेंगी. बता दें, बिग बॉस 13 में आरती सिंह सबसे मजबूत खिलाड़ी बनकर उभरीं. बीच में उनकी जर्नी कमजोर पड़ गई थीं. लेकिन आरती ने हिम्मत नहीं हारीं. वे टॉप 6 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुईं. हालांकि वे शो की ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थीं.