scorecardresearch
 

लॉकडाउन में सारा दिन अपनी बेटी के साथ खेलते हैं कपिल, कही ये बात

ऐसा लंबे समय के बाद हुआ है जब कपिल शर्मा अपने बर्थडे वाले दिन घर में मौजूद थे. पिछले छह साल से कपिल शर्मा अपना बर्थडे सेट पर ही मना रहे थे.

Advertisement
X
कपिल शर्मा
कपिल शर्मा

कोरोना वायरस से निपटने के लिए सरकार ने 14 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया है. ऐसे में सभी सितारे घर में बंद हो गए हैं. घर में रहने वालों में कपिल शर्मा का भी नाम है. कपिल शर्मा ने आज अपना 39वां बर्थडे भी घर में सेलिब्रेट किया है. ऐसा लंबे समय के बाद हुआ है जब कपिल शर्मा अपने बर्थडे वाले दिन घर में मौजूद थे. पिछले छह साल से कपिल शर्मा अपना बर्थडे सेट पर ही मना रहे थे.

टाइम्स ऑफ इंडिया से कपिल शर्मा ने कहा, 'इस बार फर्स्ट टाइम होगा कि मैं घर पर बर्थडे मनाउंगा. अच्छी फीलिंग है. गिन्नी ने मेरे लिए स्पेशल केक बनाया है. मुझे केक की खुशबू बाहर कमरे तक आ रही थी. मैं बार-बार किचने में जाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन गिन्नी ने मुझे जाने नहीं दिया.'

Advertisement

कपिल शर्मा का अभी पूरा ध्यान अपनी तीन महीने की बेटी अनायरा पर है और वह उसके साथ अपना ये कीमती समय बिता रहे हैं. कपिल शर्मा की इस वजह से वर्कआउट की आदत भी पीछे छूट गई है. हालांकि कपिल ने अपने बर्थडे से इसे दोबारा शुरू करने का फैसला किया है. कपिल ने कहा, 'मुझे हमेशा से लगता था कि मैं परिश्रमी हूं, इसका उदाहरण है कि मैंने 14 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था.'

View this post on Instagram

Jai mata di 🙏 #ashtami #kanjakpoojan #daddysgirl #anayra #daughter 😍 #3monthsold #gratitude 🙏 🧿

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

ट्विंकल खन्ना का दावा, 5 साल पहले ही लिख दी थी कोरोना फैलने की कहानी!

राम नवमी पर अनुष्का ने बनाया हलवा-पूड़ी, फोटो शेयर फैन्स को किया विश

कपिल ने आगे कहा, 'अब मुझे लगता है कि मैं थोड़ा आलसी हो गया हूं. मैंने गिन्नी को भी इस लॉकडाउन को आशीर्वाद की तरह लेने के लिए कहा है. ये हमें धार्मिक काम करने की इजाजत देता है. यह 14 दिन के लिए है और मैं इस दौरान काम नहीं कर रहा हूं. सारा दिन बेबी के साथ खेलता रहता हूं और खाता रहता हूं. मैंने अपने बर्थडे से दोबारा अपने रूटीन में वापस जाने का फैसला किया है और ये मैं अब लगातार करने का प्रयास करूंगा.'

Advertisement
Advertisement