पहलवान गीता फोगाट ने कहा है कि 'दंगल 2' बिल्कुल आएगी क्योंकि उनका टार्गेट अभी से ही 2020 ओलंपिक में मेडल जीतना है. गीता का मानना है कि अगर वे और उनकी बहन बबिता ओलंपिक में मेडल जीतने में कामयाब हो जाती हैं तो 'दंगल 2' जरूर बनाई जाएगी. फोगाट फैमिली पर आधारित फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है. इस मौके पर गीता ने 'इंडिया टुडे आज तक' से खास बात की.
गीता का कहना है कि वह 2020 में होने वाले टोक्यो ओलंपिक की तैयारी शुरू कर चुकी है. वह 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं. साक्षी मलिक और पीवी सिंधू के मेडल जीतने पर गीता ने कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए इससे बड़ा उदाहरण नहीं हो सकता. हालांकि, गीता इस वक्त एक इन्जरी से रिकवर हो रही हैं.
मूवी देखते हुए इमोशनल हुईं गीता गीता ने कहा कि अपने पिता के साथ 'दंगल' देखते हुए वह पुराने दिनों की याद में इमोशनल हो गईं. उन्होंने कहा कि कुछ सीन देखते हुए उन्हें मजा नहीं आया, लेकिन उन्हें अहसास हुआ कि वह अपने पिता के साथ किस तरह पेश आती थी. हालांकि, पूरी मूवी गीता को पसंद आई.
गीता के पिता महावीर फोगाट ने कहा कि मूवी में उनके बारे में जो दिखाया गया है वह 99% तक बिल्कुल सही है, लेकिन असल जिंदगी में वे अपनी बेटियों के लिए उससे भी अधिक करते थे. बबिता ने 'दंगल' की सफलता के लिए फिल्ममेकर्स को बधाई दी.