अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म गरम मसाला में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने सोमवार को बिहार सरकार की टाटा हॉस्पिटल के साथ हुई MoU हस्ताक्षर सेरेमनी में हिस्सा लिया. यह समझौता बिहार के कैंसर रोगियों के इलाज के बारे में था. ज्ञापन के मुताबिक 1 लाख रुपये की धनराशि पीड़ितों को दी जाएगी.
नीतू इस ज्ञापन सेरेमनी का हिस्सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही शानदार कदम है और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा बनकर बहुत खुश महसूस कर रही हूं. मैं खुश हूं कि उन लोगों को जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें 70 से 80 प्रतिशत इलाज उपलब्ध कराया जाएगा."
Can you feel the freshness of 2019? 📸 by @Ash838MG pic.twitter.com/EyFxYTNau8
— Pooja Batra (@iampoojabatra) January 4, 2019
मालूम हो कि नीतू के पिता की मृत्यु 6 साल पहले कैंसर के चलते हो गई थी. उनका कहना है कि वह जब भी लोगों को मजबूर और असहज देखती हैं. बहुत ही बेबस महसूस करती हैं. उन्होंने कहा- अच्छी सेहत ईश्वर की नेमत है और मेरा दिल बहुत आहत होता है जब लोगों को बेबस और इलाज का खर्च नहीं उठा पाते देखती हूं.
#HuiMaeTumhari teaser! @Neetu_Chandra @rekha_bhardwaj #ColinRichardAllen #AnupamaRaaghttps://t.co/a3uSDqSv1R pic.twitter.com/BlrMwhjbP0
— Zee Music Company (@ZeeMusicCompany) January 7, 2019
फिल्म गरम मसाला साल 2005 में रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था. फिल्म में रिमी सेन और परेश रावल ने भी अहम किरदार निभाए थे. यह एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म थी.
Today at #homesweethome Thanks @viralbhayani77 🤩❤ pic.twitter.com/ulVpuvX8U1
— Neetu N Chandra (@Neetu_Chandra) January 5, 2019