scorecardresearch
 

क्यों शहनाज गिल ने विकास गुप्ता को किया सोशल मीडिया पर अनफॉलो? हैरान करती है वजह

सोमवार को शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का सॉन्ग भूला दूंगा रिलीज हुआ है. इस गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
X
शहनाज गिल
शहनाज गिल

पिछले दिनों खबर आई थी कि पंजाब की कटरीना कैफ शहनाज गिल ने अपने दोस्त विकास गुप्ता को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है. रिपोर्ट्स थी कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर नाराजगी पैदा हुई है. अब शहनाज के विकास को अनफॉलो करने की वजह सामने आई है.

क्यों विकास गुप्ता से रुठी हैं शहनाज गिल?

मिस्टर खबरी नाम के इंस्टा पेज पर शहनाज की विकास गुप्ता से नाराजगी की वजह बताई गई है. दावा है कि विकास सिद्धार्थ शुक्ला को जल्द ही अपनी एक वेब सीरीज में कास्ट करने वाले हैं. जैसा कि विकास गुप्ता ने पिछले दिनों सिद्धार्थ के फैंस को बताया भी था. कहानी में ट्विस्ट तब आया जब शहनाज ने विकास से कहा कि वे उन्हें सिद्धार्थ के साथ वेब सीरीज में कास्ट करें.

Advertisement

लॉकडाउन के बीच घर पर बोर नहीं होंगे बच्चे, एमजॉन पर दिखाएं ये 5 कार्टून शोज

View this post on Instagram

We are trending on #1

A post shared by Shehnaaz Shine (@shehnaazgill) on

इस बात पर विकास गुप्ता सहमत नहीं हुए. उन्होंने अपनी बेव सीरीज में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ शहनाज को कास्ट करने से मना कर दिया. बस ये बात शहनाज गिल चुभ गई. इससे नाराज होकर ही शहनाज गिल ने विकास गुप्ता को अनफॉलो किया.

लॉकडाउन को बिग बॉस कंटेस्टेंट का समर्थन, बोले- भीड़ में जाने से बचें

अब शहनाज की नाराजगी की वजह में कितनी सच्चाई है, इसका खुलासा तो वे ही कर सकती हैं. मालूम हो, वे और विकास गुप्ता कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे. विकास ने शहनाज को बिग बॉस जर्नी में सपोर्ट किया था. लेकिन लगता है अब उन दोनों के बीच दूरियां आ गई है. उधर, सोमवार को शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का सॉन्ग भूला दूंगा रिलीज हुआ है. इस गाने को धमाकेदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Advertisement
Advertisement