scorecardresearch
 

Filmwrap: आसिम-हिमांशी का गाना रिलीज, विकास गुप्ता से नाराज शहनाज

फिल्म रैप के जरिए जानिए टीवी की दुनिया, बॉलीवुड, फिल्मी सितारों और एंटरटेनमेंट से जुड़ी बड़ी खबरें.

Advertisement
X
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज
हिमांशी खुराना-आसिम रियाज

आसिम-हिमांशी का पहला गाना रिलीज, दिखी ओवर एक्टिंग

नेहा कक्कड़ के नए गाने कल्ला सोहणा नई का इंतजार फैंस को बेसब्री से था. इसका कारण थी बिग बॉस 13 की मशहूर जोड़ी आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का इसमें होना. अब ये गाना रिलीज हो गया है और आपको इसे देखकर निराशा हो सकती है.

कोरोना से टली इस एक्ट्रेस के शो की शूटिंग, ऐश्वर्या के साथ किया है काम

कोरोना वायरस के चलते जहां बॉलीवुड स्टार्स फ्री टाइम बिता रहे हैं और लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं वही हॉलीवुड में कई स्टार्स इस वायरस से ग्रस्त हो गए हैं और वे इस बारे में फैंस को अपडेट्स दे रहे हैं, वही कई सितारे ऐसे भी हैं जो अपने शोज को लेकर भी अपडेट दे रहे हैं. एक्ट्रेस इंदिरा वर्मा ने भी बताया है कि उनके शो की शूटिंग टल गई है जिससे वे काफी दुखी हैं.

Advertisement

बहन कंगना से तुलना पर रंगोली चंदेल ने कही ये बात, शेयर की फोटो

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है. रंगोली विरोधियों के खिलाफ भी खुलकर अपने विचार रखती हैं. ऐसा कई बार हुआ है जब रंगोली ने कई बड़े मुद्दों पर भी खुलकर अपने विचार रखे हैं.

विकास गुप्ता से नाराज शहनाज, लड़ाई के बाद सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो!

मास्टरमाइंड विकास गुप्ता और शहनाज गिल की दोस्ती जगजाहिर है. बिग बॉस 13 की जर्नी में विकास ने हमेशा शहनाज का साथ दिया था. लेकिन लगता है इनकी दोस्ती को किसी की नजर लग गई. खबर है शहनाज ने विकास से बहसबाजी के बाद उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अनफॉलो कर दिया है.

कभी TRP तो कभी विवाद, जब अचानक TV शो बंद होने से शॉक्ड हुए फैंस

स्वयंवर शो मुझसे शादी करोगे सुर्खियों में छाया हुआ है. इसकी वजह है शो का ऑफएयर होना. लोग शो के ऑफएयर होने की मांग जरूर कर रहे थे, लेकिन ये शो ऐसे अचानक बंद हो जाएगा, ऐसा किसी ने सोचा नहीं था. हालांकि ऐसा पहला बार नहीं हुआ है. जानते हैं उन शोज के बारे में जिनके अचानक ऑफएयर होने से फैंस को झटका लगा.

Advertisement

कोरोना नहीं बना रोड़ा, कोई छत पर तो कोई सोफे की मदद से कर रहा वर्कआउट

बॉलीवुड स्टार्स फिटनेस फ्रीक हैं. इंडस्ट्री का लगभग हर स्टार रोजाना वर्कआउट करता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते सभी जिम बंद कर दिए गए हैं. जिससे स्टार्स जिम नहीं जा पा रहे हैं. लेकिन कोरोना वायरस स्टार्स की फिटनेस में रोड़ा नहीं बना है.

Advertisement
Advertisement