बिग बॉस भले ही खत्म हो गया है लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला-शहनाज गिल की चर्चा अभी बन हुई है. दोनों घर के बाहर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस बीच दोनों का एक गाना रिलीज हुआ है. भुला दूंगा... टाइटल से रिलीज हुआ ये गाना दर्शकों को पसंद रहा है. इस गाने में फीचरिंग सिद्धार्थ और शहनाज गिल की है लेकिन ये गाना गाया है दर्शन रावल ने. अपनी शानदार आवाज में दर्शन ने इस गाने में जान फूंक दी है.
गाने में दिखी कमेस्ट्री
इस गाने में दोनों की कमेस्ट्री घर की तरह ही देखी जा रही है. ये वीडियो हैपी-सैड सॉन्ग का मिक्स है. गाने में प्यार और उसके लिए तड़प साफ देखी जा सकती है. इस गाने में जो सबसे ज्यादा पसंद करने वाली बात है वो सिद्धार्थ और शहनाज कमेस्ट्री है. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं.
जब सलमान खान ने दोस्तों संग गाया ओ ओ जाने जाना, बॉबी-रितेश ने किया डांस
कोरोना के चलते इटली में मची तबाही, करीना कपूर ने जताया दुख, मांगी दुआ
लोगों को कैसा लगा गाना?
लोगों को लंबे समय से इस गाने का इंतजार था. ये गाना लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सिद्धार्थ और शहनाज की केमिस्ट्री की तारीफ करते लोग थक नहीं रहे. वहीं दर्शन रावल की आवाज की भी तारीफ हो रही है. दिल चुरा लिया, अमेजिंग केमिस्ट्री, सिडनाज की नैचुरल केमिस्ट्री, शानदार, जैसे कमेंट गाने को मिल रहे हैं.
यहां देखें गाना...






बता दें कि दोनों की जोड़ी को बिग बॉस 13 में काफी पसंद किया गया था. शो के विनर सिद्धार्थ रहे थे. वहीं शहनाज भी फाइनलिस्ट में शामिल थीं. दोनों की जोड़ी को सिडनाज नाम से जाना जाता है.