scorecardresearch
 

जानें, 'ओके जानू' के पहले दिन की कमाई

शाद अली के निर्देशन में बनी 'ओके जानू' 13 जनवरी को रिलीज हो गई है. जानिए फिल्म ने पहले दिन कितने का बिजनेस किया.

Advertisement
X
ओके जानू
ओके जानू

आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'ओके जानू' 13 जनवरी को रिलीज हो गई. पहले दिन फिल्म की शुरुआत काफी धीमी रही.

फिल्म ने पहले दिन 4.08 करोड़ रुपये की कमाई की है. लिव इन रिलेशनशिप पर बनी यह फिल्म यंगस्टर्स को तो पसंद आ रही है लेकिन क्रिटिक्स की तरफ से फिल्म को मिले-जुले रिस्पॉन्स मिल रहे हैं.

फिल्म रिव्यूः बस ओके ओके है आदित्य-श्रद्धा की 'ओके जानू'

फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म के पहले दिन के कलेक्शन के बारे में जानकारी दी.

आदित्य और श्रद्धा की जोड़ी इससे पहले 'आशिकी 2' में नजर आई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. हांलाकि ओके जानू को दीपिका पादुकोण की 'xXx: द जेंडर केज' से भी कड़ी टक्कर मिल सकती है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement