फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने एक ट्वीट कर सभी को हैरान कर दिया. बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा कि उन्हें डॉक्टर ने बताया है कि वो कोरोना पॉजिटिव हैं. इस ट्वीट ने फैंस को शॉक्ड कर दिया था. रामगोपाल के इस ट्वीट पर ढेरों कमेंट्स आने लगे. तभी डायरेक्टर ने सॉरी बोलते हुए कोरोना पॉजिटिव होने की बात को झुठलाया. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
रामगोपाल ने ट्वीट में क्या लिखा था?
दरअसल, रामगोपाल वर्मा ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कहकर सभी को अप्रैल फूल बनाया था. रामगोपाल वर्मा ने पहले ट्वीट में लिखा- मेरे डॉक्टर ने मुझे बताया कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूं. फिर तभी उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लिखा- सॉरी आप लोगों को निराश करने के लिए. लेकिन अब डॉक्टर ने मुझे कहा कि ये अप्रैल फूल जोक था. ये डॉक्टर की गलती है मेरी नहीं.
कोरोना संकट पर दिलीप कुमार की कविता, बताया किन चीजों का रखें ख्याल
My doctor just told me that I tested positive with Corona
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
Sorry to disappoint, but now he tells me it’s a April Fool joke 😳 it’s his fault and not mine
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
इसके बाद रामगोपाल वर्मा को लोगों ने जमकर ट्रोल किया. कोरोना का मजाक उड़ाने पर यूजर्स ने डायरेक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई. तब जाकर उन्होंने ट्वीट में माफी मांगी और लिखा- मैं बस माहौल को थोड़ा हल्का करना चाहता था. लेकिन ये मजाक मेरे ऊपर था. लेकिन अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया हो ता मैं उनसे माफी मांगता हूं. वैसे वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस की गंभीरता को ना समझ इसका इस्तेलाम कर लोगों को अप्रैल फूल बनाना वाकई में बेहूदा था.
Anyway I am just trying to make light of a grim situation but the joke is on me and if I dint offend anyone I sincerely apologise to them
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) April 1, 2020
ऐसे हुई थी महाभारत के लिए 'दुर्योधन' की कास्टिंग, आवाज पर नहीं था टीम को भरोसा
बता दें, रामगोपाल वर्मा अपने बयानों की वजह से अक्सर ही चर्चा में रहते हैं. देश और दुनिया में कोरोना की चपेट में आने से कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में इस गंभीर महामारी पर रामगोपाल वर्मा का मजाक बनाना लोगों को गैर जिम्मेदाराना और बेवकूफाना लग रहा है. मालूम हो, बॉलीवुड में अभी तक कोरोना का एक ही केस देखने को मिला है. सिंगर कनिका कपूर कोरोना की चपेट में आने के बाद से आइसोलेशन में हैं.