सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर वेबसीरीज़ सेक्रेड गेम्स 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. फैंस बेसब्री से इस सीरीज़ के इंतज़ार में हैं. इस सीरीज के डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि वे इस शो के लिए मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा को कास्ट करना चाहते थे.
अनुराग कश्यप ने बताया कि वे सेक्रेड गेम्स सीजन 2 में रामगोपाल वर्मा को कास्ट करना चाहते थे. खास बात ये है कि वे रामगोपाल वर्मा को रामगोपाल वर्मा का ही किरदार प्ले करते हुए देखना चाहते थे, अनुराग, वर्मा के पास पहुंचे भी थे लेकिन उन्होंने इस सीरीज में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद अनुराग ने रामगोपाल वर्मा के किरदार के लिए विजय को कास्ट किया है. अनुराग ने बताया कि विजय फिल्म सत्या के दौरान सेट पर मौजूद थे.
View this post on Instagram
It's too late for second chances but is it too late to save Mumbai? #SacredGames2
गौरतलब है कि सेक्रेड गेम्स के इस सीजन में मुंबई अंडरवर्ल्ड पर भी काफी फोकस किया जाएगा. रामगोपाल वर्मा की फिल्म सत्या को भी आज भी बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन अंडरवर्ल्ड फिल्म के तौर पर शुमार किया जाता है. इसके अलावा उन्होंने उस दौर में बॉलीवुड में अपना प्राइम समय बिताया है जब मुंबई पर लगातार अंडरवर्ल्ड का खतरा मंडरा रहा था.
अनुराग कश्यप ने ये भी कहा कि वे इस बार बेहद नर्वस और बेचैन महसूस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें पहले सीजन से कोई खास उम्मीद नहीं थी लेकिन ये शो इतना बड़ा हिट साबित हुआ है, ऐसे में अब दर्शकों के साथ ही साथ हमारी उम्मीदें भी काफी बढ़ गई हैं. देखते हैं क्या होता है, मैं रिलीज के पहले हर बार की तरह गायब हो जाऊंगा.