बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा की नई फिल्म पर आंध्र प्रदेश में विवाद हो गया है. ‘कम्मा राज्यम लो कडापा रेडलू’ (Kamma Rajyam Lo Kadapa Reddlu) नाम की ये फिल्म आंध्र की राजनीति पर आधारित है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के पतन, मौजूदा मुख्यमंत्री जगन रेड्डी के राजनीतिक करियर के बढ़ने की कहानी को दर्शाया गया है.
जब से इस फिल्म का ट्रेलर आया है, तब से राजनीतिक गलियारों में इसी की चर्चा है. अब मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. हाईकोर्ट और सेंसर बोर्ड में इस फिल्म के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.
आंध्र प्रदेश सरकार के एडवाइज़र रामकृष्ण रेड्डी ने राज्य के सेंसर बोर्ड को इस बारे में लिखा है और फिल्म के नाम को बदलने की मांग की है. इसमें लिखा गया है कि जगन रेड्डी को लेकर फिल्म में जो दिखाया गया है और जिस तरह से नाम में जातियों का उपयोग किया गया है वह बर्दाश्त करने लायक नहीं है.
बता दें कि पौने 3 मिनट के इस ट्रेलर में आंध्र प्रदेश की राजनीति को झलकाया गया है, इसमें चंद्रबाबू नायडू नेगेटिव किरदार तो वहीं जगन रेड्डी को हीरो दिखाया गया है. फिल्म के कुछ सीन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह के किरदार भी दिख रहे हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले रामगोपाल वर्मा ने पिछले साल एनटीआर को लेकर ‘लक्ष्मी NTR’ फिल्म बनाई थी. उस फिल्म में एनटीआर के द्वारा टीडीपी बनाने की कहानी को दर्शाया गया था और किस तरह चंद्रबाबू नायडू बाद में पार्टी पर कब्जा कर लेते हैं उसके बारे में फिल्म में दिखाया गया.

जिसपर काफी बवाल हुआ था. रामगोपाल वर्मा इससे पहले भी कई ऐसी फिल्में बना चुके हैं जो विवादों का हिस्सा रह चुकी हैं, मुंबई हमले को लेकर बनाई गई उनकी फिल्म 26/11 भी काफी चर्चा में रही थी.